DC vs PBKS match today 08 may : मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स की Playing 11 में बड़ा बदलाव जी हाँ, आईपीएल 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच 58वां मुकाबला शाम 7:30 बजे धर्मशाला में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की तरफ एक मजबूत कदम बढ़ाना चाहेगी। फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की टीम 13 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर बनी हुई है।
ये खिलाडी होगा टीम से बाहर
दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए तीनों मैच जीतने होंगे। इसको लेकर आज का मैच अक्षर पटेल की टीम के लिए बेहद अहम है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल बदलाव कर सकते हैं। इस मैच से करुण नायर का पत्ता कट सकता है। पहले मैच में करुण ने कमाल का प्रदर्शन किया था, इसके बाद से वे लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं। ऐसे में आज इस खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है। इस सीजन अभी तक करुण 2 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं।
क्या इस खिलाड़ी की होगी एंट्री।
करुण नायर की प्लेइंग इलेवन से छुट्टी के बाद मिडिल ऑर्डर में समीर रिजवी की एंट्री हो सकती है। समीर रिजवी को अभी तक इस सीजन ज्यादा मौके नहीं मिले है। ऐसे में आज मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए कप्तान अक्षर प्लेइंग इलेवन में समीर रिजवी को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा गेंदबाजी लाइनअप में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है।
इस प्रकार होगा दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन।
- फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल,
- अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर),
- ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, विपराज निगम,
- मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव,
- टी नटराजन, दुशमंथा चमीरा।
Read Also:
- WhatsApp का नया अपडेट! तुरंत जान लें call से जुड़ा ताजा अपडेट
- हार्दिक पांड्या ने एक ही ओवर में फेंक 11 गेंदे, बनाया नया रिकॉर्ड
- WhatsApp Photo Scam Alert : WhatsApp पर नए तरीके का स्कैम, क्लिक करते ही अकाउंट होगा खाली