DC Playing XI vs RCB: शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की 20वीं भिड़ंत देखने को मिलेगी। दोपहर को खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीमें के बीच दो-दो अंक के लिए जंग होने वाली है।
जहां एक तरफ बैंगलोर लगातार दो मुकाबले गंवा देने के बाद हार के इस सिलसिले को रोकना चाहेगी, वहीं दिल्ली अपनी पहली जीत की खोज में होगी। ऐसे में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच को डेविड वॉर्नर एंड कंपनी किसी भी सूरत में अपने नाम करना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि इस मैच में डीसी की संभावित एकादश के बारे में…..
DC Playing XI vs RCB: दिल्ली की सलामी जोड़ी
सबसे पहले सलामी बल्लेबाज़ की करे तो आईपीएल 2023 में डीसी की अगुवाई कर रहें डेविड वॉर्नर टीम के लिए पारी का आगाज करने के लिए उतर सकते हैं। उन्होंने अब तक तीन अर्धशतक जड़े हैं। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ उन्होंने टूक-टूक बल्लेबाज़ी करते हुए पचास रन बनाए थे।
उनका साथ देने के लिए पृथ्वी शॉ आएंगे। शॉ अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। चार मुकाबलों में उन्होंने महज 35 रन ही बनाए हैं। इसके बावजूद कप्तान ने उनपर भरोसा जताया है। लिहाजा, संभावना है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने वाले मैच का भी हिस्सा हो सकते हैं।
ऐसा नजर आ सकता है DC का मिडिल ऑर्डर
आईपीएल 2023 के चार मुकाबले खेल चुकी दिल्ली कैपिटल्स का मध्यक्रम अब तक काफ़ी कमजोर नजर आया। मिडिल ऑर्डर में टीम के किसी भी बल्लेबाज़ के बल्ले से अच्छी पारी नहीं निकली है। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने डेविड वॉर्नर एक मजबूत इसको बनाने की कोशिश करेंगे।
लिहाजा, इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तीसरे नंबर पर मनीष पांडे बल्लेबाज़ी करने के लिए आ सकते हैं। उन्होंने दो मैच में 26 रन बनाए हैं। इसके अलावा इस मैच में कप्तान रिपल पटेल को मौका दिया जा सकता है।
घरेलू टीम गुजरात में अक्षर पटेल का साथी रह चुका ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने के लिए जाना जाता है। इसलिए उन्हें इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। वहीं, पांचवें नंबर पर सरफराज खान आ सकते हैं।
हाल ही में डोमेस्टिक सर्किट में अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले इस खिलाड़ी के लिए आईपीएल 2023 अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। जिसकी वजह से वह आरसीबी के सामने धुआंधार बल्लेबाज़ी कर अपनी छाप छोड़ने की फिराक में होंगे।
इसे भी पढ़ें – IPL 2023: पहले धोनी और अब शिखर धवन को भी, हार्दिक पांड्या ने किया इग्नोर , फैंस बोले “ये घमण्ड कब तक “