Deepak Hooda Catch video: आईपीएल 2023 में हर दिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। बुधवार रात खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसी के घरेलू मैदान पर 10 रन से हराया। इस मैच में लखनऊ के अनुभवी ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने भी अपने लाजवाब कैच के चलते जमकर सुर्खियां बटोरी।
राजस्थान को अंतिम ओवर में 19 रन बनाने थे। गेंदबाजी आवेश खान कर रहे थे। पहली गेंद पर चौका आया, लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और देवदत्त पाडिक्कल को आउक कर दिया। आवेश के ओवर की चौथी गेंद पर ध्रुव जुरेल स्ट्राइक पर थे, जोकि इस समय अच्छी लय में चल रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – OnePlus ने लांच किया धाँसू Tablet! डिजाइन और फीचर्स ने Apple के उड़ाये होश, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स
जुरेल ने आवेश की गेंद पर मिड विकेट ओर मिड ऑन के बीच में एक हवाई फायर किया। गेंद को अच्छी हाइट ओर डिस्टेंस भी मिला। लेकिन बाउंड्री पर दीपक हुड्डा तैनात थे।
‘सुपरमैन’ बने दीपक ने हुड्डा हवा में उड़कर लपका कैच | Deepak became ‘Superman’ caught Hooda flying in the air
बाउंड्री पर तैनात दीपक हुड्डा ने मैच के दबाव वाली स्थिति में छलांग लगाकर एक गजब का कैच लपक लिया। वह बॉउंड्री रोप के काफी ज्यादा नजदीक थे और उनका पैर रोप पर लग सकता था। लेकिन उन्होंने अपना संतुलन बना कर रखा और एक मैच विनिंग कैच पकड़ लिया। इस कैच ने मैच का रुख बदल दिया।
DEEPAK HOODA!!👏🏻👏🏻❤️❤️ pic.twitter.com/yfhF7Gzq4C
— RJ (@TheBizarreOne_) April 19, 2023
मैच का हाल
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन बोर्ड पर लगा दिए।
काइल मेयर्स ने 51 और कप्तान केएल राहुल 39 रन की पारी खेली। जवाब में 155 रन के टारगेट का पिछा करने उतरी राजस्थान 6 विकेट पर 144 रन ही बना पाई और 10 रन से मैच हार गई।
इसे भी पढ़ें – ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए KKR के खिलाफ करो-मरो की स्थिति, नहीं तो होना पड़ेगा आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर
DEEPAK HOODA!!👏🏻👏🏻❤️❤️ pic.twitter.com/yfhF7Gzq4C
— RJ (@TheBizarreOne_) April 19, 2023