Home News दीपक हुड्डा का अम्पायर को गाली देना पड़ सकता है भारी...

दीपक हुड्डा का अम्पायर को गाली देना पड़ सकता है भारी पर लग सकता है 1 मैच का बैन, देखिये पूरी रिपोर्ट

0
दीपक हुड्डा का अम्पायर को गाली देना पड़ सकता है भारी पर लग सकता है 1 मैच का बैन, देखिये पूरी रिपोर्ट

दीपक हुड्डा(Deepak Hooda) का अम्पायर को गाली देना पड़ सकता है भारी पर लग सकता है 1 मैच का बैन, आइये जानते दीपक हुड्डा ने गाली किस दौरान दी थी आपको बता दें कल भारत और श्रीलंका(Sri Lanka) के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला गया था . इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन का स्कोर बनाया था . जवाब में समाचार लिखे जाने तक श्रीलंका का स्कोर 11.2 ओवर में 71 रन था और उसके पांच महत्वपूर्ण बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे.“

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम का शुरूआत बहुत साधारण रहा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ ईशान किशन ने जरूर बढ़िया पारी खेली. ईशान ने 29 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रनों की पारी खेली. अंत में आकर दीपक हुड्डा ने शानदार पारी खेली जिससे भारत का स्कोर 150 के पार गया. दीपक हुड्डा ने 23 गेंदो में 1 चौके और 4 गगनचुम्बी छक्को की मदद से 43 रनों की पारी खेली. लेकिन अपनी पारी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिससे हुड्डा अंपायर से भिड़ गए.

इसे भी पढ़ें-  दीपक हुड्डा को मैन ऑफ द मैच देने पर गुस्सा हुए फैंस बोले ये धाकड़ खिलड़ी था असली हकदार

जानिए अंपायर से क्यों भिड़े हुड्डा

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि 18वें ओवर में दीपक हुड्डा 28 रन बनाकर शानदार पारी खेल रहे थे. वह टीम इंडिया के लिए अच्छा स्कोर करना चाहते थे, लेकिन इस ओवर की पांचवीं गेंद पर वे कोई रन नहीं बना सके. ये गेंद ऑफ स्टंप से काफी दूर थी, हुड्डा ने बल्ला उठाया, लेकिन बॉल को दूर जाता देख रुक गए. उन्हें उम्मीद थी कि अंपायर इसे वाइड बॉल करार देंगे, लेकिन अंपायर ने इसे वाइड नहीं दिया. बस इसी बात पर हुड्डा काफी भड़क गए. वह अंपायर को भला-बुरा कहते नजर आए. हुड्डा गुस्से में आकर अपने व्यवहार पर शांत नही नहीं रख पाए और आग-बबूला हो गए.

उनकी शानदार बल्लेबाजी के बावजूद अंपायर के विरुद्ध उनका ये व्यवहार क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है. यदि हुड्डा को मिसबिहेव का आरोपी माना गया तो उन पर सख्त कार्रवाई भी हो सकती है. हुड्डा के साथ मैच फीस में कटौती या फिर मैच बैन हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-  Good News! सिर्फ 999 रुपये में खरीदें 32 इंच का Smart TV! खरीदने के लिए मची लूट, तुरंत यहाँ चेक पूरी डिटेल्स

Exit mobile version