Home Sports LSG Vs DC : लखनऊ जायंट्स के ख‍िलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने पहला...

LSG Vs DC : लखनऊ जायंट्स के ख‍िलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने पहला मैच जीतकर रचा इत‍िहास, कभी नहीं हुआ ऐसा

0
LSG Vs DC : लखनऊ जायंट्स के ख‍िलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने पहला मैच जीतकर रचा इत‍िहास, कभी नहीं हुआ ऐसा

LSG Vs DC IPL 2024 Match: लखनऊ जायंट्स के ख‍िलाफ दिल्ली कैपिटल्स इतिहास रच चुकी है बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने 12 अप्रैल को आईपीएल 2024 के मैच नंबर 26 में लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से रौंद द‍िया. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम क‍िया जो पहले किसी अन्य टीम ने नहीं बनाया था.

लखनऊ जायंट्स के ख‍िलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने पहला मैच जीतकर रचा इत‍िहास

LSG Vs DC, IPL 2024 Match Records, Stats: आईपीएल 2024 के मैच नंबर 26 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने शुक्रवार (13 अप्रैल) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को छह विकेट से आसानी से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैप‍िटल्स विन‍िंग ट्रैक पर लौट आई. वहीं इस जीत के साथ दिल्ली ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो पहले किसी भी टीम ने हासिल नहीं की थी.

दिल्ली ने आईपीएल इतिहास में लखनऊ के खिलाफ 160 प्लस या उससे अधिक रन को चेज किया. यह आईपीएल इत‍िहास में LSG के खिलाफ डीसी की पहली जीत भी थी. वहीं ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली ने सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

इससे पूर्व गुजरात टाइटन्स ने 28 मार्च 2022 को हुए आईपीएल मैच में लखनऊ के बनाए गए 158/6 के स्कोर के जवाब में 161/5 का स्कोर खड़ा किया था और 5 विकेट से जीत हास‍िल की थी. 15 अप्रैल 2023 को लखनऊ ने 159/8 का पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में पंजाब ने 161/8 का स्कोर बनाकर 2 विकेट से जीत हास‍िल की.

यानी साफ है कि दिल्ली पहली टीम बन गई है, जिसने लखनऊ के ख‍िलाफ 160 से ज्यादा का स्कोर चेज किया. लखनऊ ने 12 अप्रैल को 167/7 का स्कोर बनाया. इस टारगेट को ऋषभ पंत एंड कंपनी ने 6 विकेट से 11 गेंद शेष रहते हुए हास‍िल कर ल‍िया.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैप‍िटल्स मैच की हाइलाइट्स

12 अप्रैल को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क रहे. अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे जेक ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. जेक और कप्तान ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप हुई. पंत ने 24 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. पृथ्वी शॉ ने भी 32 रनों की पारी खेली. लखनऊ की टीम की ओर से रव‍ि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे, ज‍िन्होंने 2 विकेट हास‍िल किए.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ जायंट्स टीम ने 167/7 का स्कोर खड़ा किया. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. लखनऊ के एक समय 94 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे. कप्तान केएल राहुल ने भी 39 और क्विंटन डिकॉक ने 19 रनों का उपयोगी योगदान दिया. दिल्ली की ओर से ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं खलील अहमद को दो विकेट मिले.

आईपीएल डेब्यू पर हाइएस्ट स्कोर (दिल्ली कैपिटल्स)

  • 58* – गौतम गंभीर बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली, 2008
  • 55 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2024
  • 54 – सैम बिलिंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली, 2016
  • 53 – पॉल कॉलिंगवुड बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली, 2010
  • 52* – शिखर धवन बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली, 2008

पहली आईपीएल पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए हाइएस्ट स्कोर

  • 116* – माइकल हसी (CSK) बनाम PBKS, मोहाली, 2008
  • 55 – जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC) बनाम LSG, लखनऊ, 2024
  • 54 – विद्युत शिवरामकृष्णन (CSK) बनाम DC, चेन्नई, 2008
  • 54 – कुमार संगकारा (PBKS) बनाम CSK, मोहाली, 2008
  • 54 – अंगकृष रघुवंशी (KKR) बनाम DC, विशाखापत्तनम, 2024

दिल्ली कैपिटल्स 2023 से रन-चेज करने के दौरान

  • मैच: 13
  • हार: 10
  • जीत: 3

12 अप्रैल 2024 से पहले दिल्ली ने आईपीएल में टारगेट को चेज करते हुए पिछले छह मैचों में से प्रत्येक में हार का सामना किया था.

आईपीएल में एलएसजी के खिलाफ सफल रन-चेज

  • 168 – दिल्ली कैपिटल्स- 6 विकेट और 11 गेंदें शेष – लखनऊ, 2024
  • 160 – पंजाब किंग्स – 2 विकेट और 3 गेंद शेष – लखनऊ, 2023
  • 159 – गुजरात टाइटंस – 5 विकेट और 2 गेंद शेष – मुंबई वानखेड़े स्टेडियम, 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स गेंदबाजी

  • रवि बिश्नोई: 4 ओवर में 2/25 (इकोनॉमी रेट: 6.25)
  • अन्य: 14.1 ओवर में 2/144 (इकोनॉमी रेट: 10.16)

इसे भी पढ़ें –

Exit mobile version