NSC Calculator: पोस्ट ऑफिस NSC ऐसी स्कीम है जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोर्टफोलियो का भी हिस्सा है. इस स्कीम में आपको 7.7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. 5 साल बाद स्कीम मैच्योर होती है, साथ ही सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट देने वाली स्कीम है. अगर आप इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो जानिए ₹1,00,000, ₹2,00,000, ₹3,00,000, ₹4,00,000 और ₹5,00,000 के निवेश पर कितना फायदा मिलेगा.
₹1,00,000 के निवेश पर कितना फायदा
अगर आप इस स्कीम में 1 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 7.7 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से आपको 44,903 रुपए 5 साल में ब्याज के तौर पर बढ़कर मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी अमाउंट 1,44,903 रुपए होगा.
₹2,00,000 के निवेश पर क्या मिलेगा
अगर आप इस स्कीम में 2 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 89,807 रुपए का 5 साल में ब्याज मिलेगा. इस तरह मैच्योरिटी अमाउंट 2,89,807 रुपए होगा.
₹3,00,000 के निवेश कितना ब्याज मिलेगा
3 लाख रुपए का निवेश करने पर 5 सालों में 7.7 प्रतिशत ब्याज के हिसाब से कुल 1,34,710 रुपए सिर्फ ब्याज के मिलेंगे. इस तरह मैच्योरिटी पर आपको 4,34,710 रुपए मिलेंगे.
₹4,00,000 का निवेश कितना मुनाफा देगा
अगर आप NSC में 4 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो NSC Calculator के हिसाब से 1,79,614 रुपए तो ब्याज में ही मिल जाएंगे. इस तरह कुल 5,79,614 रुपए मैच्योरिटी पर मिलेंगे.
₹5,00,000 के निवेश पर कितना रिटर्न
5 लाख रुपए निवेश करने पर अच्छा खासा फायदा आपको होगा. ऐसे में आपको ब्याज के तौर पर 2,24,517 रुपए मिलेंगे और इस तरह 5 साल बाद आपका मैच्योरिटी अमाउंट 7,24,517 रुपए होगा.
इसे भी पढ़े-
- Jio new plan : Jio के 98 दिन वाले सस्ते प्लान में; 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ बहुत कुछ
- Debit Card Benefits: Debit Card पर मिलता है 10 लाख रुपये का फायदा, जानिए कैसे होगा क्लेम
- DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों पर होगी पैसों की बौछार, इस बार इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता, आ गया अपडेट