KL Rahul Dropped: टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से तीसरा टेस्ट खेल रही है. कंगारू टीम जीत के नजदीक है. मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को उसे जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच में 2 बदलाव किए थे. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया था, लेकिन आईपीएल सैलरी की बात करें, तो वे सभी 10 कप्तानों से आगे हैं.
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: मुंबई इंडियंस के बाद हो गया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का ऐलान, ये खतरनाक खिलाड़ी संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी
टीम इंडिया अभी ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज खेल रही है. 4 मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम 2-0 से आगे है. हालांकि इंदौर में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन वापसी की है. तीसरे दिन शुक्रवार को उसे जीत के लिए सिर्फ 76 रन बनाने हैं और उसके सभी 10 विकेट बचे हुए हैं.
रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में 2 बदलाव किए थे. केएल राहुल और मोहम्मद शमी को जगह नहीं मिली. उनकी जगह शुभमन गिल और उमेश यादव को शामिल किया गया. राहुल पहले 2 टेस्ट में सिर्फ 38 रन ही बना सके थे. हालांकि गिल तीसरे टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल सके.
संजू सैमसन(sanju samson)
संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम पिछले सीजन की रनरअप है. उन्हें सैलरी के तौर पर 14 करोड़ रुपये मिलते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान श्रेयस अय्यर के पास हैं. टीम की ओर से उन्हें सैलरी के तौर पर 12.25 करोड़ रुपये मिलते हैं.
एमएस धोनी(ms dhoni)
अब बात आईपीएल के सबसे चर्चित कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी की. पिछले साल उन्होंने रवींद्र जडेजा को कप्तानी सौंप दी थी, लेकिन टीम के खराब प्रदर्शन के बाद फिर धोनी कप्तान बन गए हैं. मौजूदा सीजन में भी वे बतौर कप्तान खेलेंगे. धोनी को सैलरी के तौर पर 12 करोड़ रुपये मिलेंगे.
केएल राहुल(KL Rahul)
केएल राहुल की बात करें तो वे आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान भी हैं. टी20 लीग का नया सीजन 31 मार्च से शुरू हो रहा है. पिछले सीजन में टीम क्वालिफायर में भी पहुंची थी. राहुल को टीम की ओर 17 करोड़ रुपये की राशि मिलती है. यह बतौर कप्तान सबसे अधिक है.
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: मुंबई इंडियंस के बाद हो गया दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का ऐलान, ये खतरनाक खिलाड़ी संभालेगा दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी
रोहित शर्मा(Rohit Sharma)
मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग का खिताब जीता है. उन्हें मौजूदा सीजन में 16 करोड़ रुपये ही मिलेंगे. हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं. पिछले सीजन में उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया था. उनकी सैलरी 15 करोड़ रुपये है.