Home News Motorola लेकर आया धाँसू स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे...

Motorola लेकर आया धाँसू स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे दो दिन

0
Motorola लेकर आया धाँसू स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर चलेगा पूरे दो दिन

Motorola ने बजट स्मार्टफोन Moto G14 को लॉन्च किया है। इसमें 6.5 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले, यूनिसॉक टाइगर टी616 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम समेत 128 जीबी स्टोरेज है। इस फोन की ओवरऑल परफॉर्मेंस कैसी है, चलिए जानते हैं।

Motorola G14 Review: बजट सेगमेंट में मोटोरोला ने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Moto G14 को 10 हजार रुपये से कम में पेश किया गया है। इस फोन में बहुत ज्यादा दमदार तो नहीं लेकिन ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिसके जरिए फोन में नॉर्मल सभी काम आसानी से किए जा सकते हैं। इस फोन को करीब 1 हफ्ते तक इस्तेमाल करने के बाद Moto G14 के साथ हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा, चलिए जानते हैं।

Moto G14 का डिजाइन और डिस्प्ले:

अगर बजट सेगमेंट में मोटोरोला को कुछ अलग करना है तो डिजाइन के साथ भी कुछ अलग करना होगा। Moto G14 का बैक पैनल शाइनी और ग्लॉसी है। फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है लेकिन यह काफी स्लिपरी है। फोन के साथ जो कवर आया है उसे लगाकर ही इस्तेमाल करें। राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़े बहुत फिंगरप्रिंट जरूर छपते हैं। इन्हें साफ करना आसान है। फोन के फ्रंट में पंच-होल डिजाइन दिया गया है।

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का FHD+ IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। फोन का डिस्प्ले मुझे अच्छा लगा। फोन में कंटेंट क्लियर देखा जा सकेगा। कलर्स और डिटेलिंग भी रेंज के हिसाब से अच्छी हैं। फोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस भी इस बजट के हिसाब से काफी अच्छा दी गई है। अगर आपको वीडियोज देखना पसंद है और आपके फोन खरीदने का बजट भी कम है तो यह फोन डिस्प्ले के मामले में एक अच्छा विकल्प बन सकता है।

Moto G14 की परफॉर्मेंस:

फोन में यूनिसॉक टाइगर टी616 प्रोसेसर दिया गया है जिसके साथ 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन लाइट कामों के लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आपको बहुत ज्यादा हैवी मल्टीटास्किंग या ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना है तो यह फोन आपको पसंद आ सकात है। जितने भी दिन मैंने इस फोन को इस्तेमाल किया उस दौरान न तो फोन हैंग हुआ और न ही लैग इश्यू आया। फोन पर सभी बेसिक काम जैसे सोशल मीडिया को ब्राउज करने से लेकर वीडियो देखने तक आसानी से किए जा सकते हैं।

गेमिंग की बात करें तो मैंने इसमें कई रेसिंग गेम समेत कैंडी क्रश और सॉलिटेयर गेम खेले। बेसिक गेम खेलने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आई। यह फोन हैवी गेमिंग के लिए नहीं बना है। फोन पर थोड़ी बहुत गेमिंग करना ही सही रहेगा। OS की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड 13 दिया गया है। फोन में नियर-स्टॉक एंड्रॉइड वर्जन मौजूद है। फोन में थ्री-फिंगर स्क्रीनशॉट, क्विक कैप्चर, फास्ट फ्लैशलाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में कोई भी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप मौजूद नहीं है। ऐसे में फोन का इंटरफेस एकदम क्लीन और स्मूद है।

Moto G14 का कैमरा:

फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। दिन की रोशनी की बात करें तो फोन के प्राइमरी कैमरा से अच्छे शॉट्स लिए जा सकते हैं लेकिन केवल । कलर्स और डिटेलिंग भी अच्छी आती है। मैक्रो सेंसर से भी अच्छी फोटोज ली जा सकती हैं। कलर्स तो अच्छे हैं लेकिन डिटेलिंग बहुत अच्छी नहीं है। नाइट्स शॉट्स से बहुत ज्यादा उम्मीद रखना सही नहीं रहेगा। नाइट शॉट्स बहुत ज्यादा क्लियर नहीं आते हैं। नीचे देखें फोन कैमरा से लिए गए कुछ शॉट्स।

 Read Also: Realme जल्द ही लॉन्च करने वाला है iPhone 14 pro max को टक्कर देने वाला धाँसू स्मार्टफ़ोन

Exit mobile version