Dhoni stump to philip salt video : “पलक झपकते ही धोनी ने उड़ाया स्टम्प”, देखते रह गए फ्लिप साल्ट बता दें, आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला रहा है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। CSK ने अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना को मौका मिला है। वहीं, RCB ने भी एक बदलाव किया है, जहां राशिख की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं।
पलक झपकते ही धोनी ने उड़ाया स्टम्प
इस मैच में RCB ने तेज शुरुआत की थी। टीम के सलामी बल्लेबाज़ फिल साल्ट और विराट कोहली ने सिर्फ 5 ओवर में ही 45 रन जोड़ दिए थे। इस दौरान जब फिल साल्ट खतरनाक होते जा रहे थे, लेकिन पांचवें ओवर में नूर अहमद की गेंद पर आगे बढ़ने की कोशिश में स्टंप आउट हो गए। महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग का जलवा दिखाते हुए बिजली की तेजी से स्टंपिंग की और सॉल्ट को चौंका दिया। सॉल्ट ने 16 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 32 रन बनाए।
— A. (@fullvolley_) March 28, 2025
MS DHONI MASTERCLASS BEHIND THE STUMPS. 🔥 pic.twitter.com/74uJCs3E0L
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2025
CSK vs RCB Live: दोनों टीमों की प्लइंग-11
आरसीबीः विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रासिख डार सलाम, जैकब बैथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।
सीएसकेः रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जैमी ओवरटन, शेख रशीद।
और पढ़ें –
- SRH vs LSG Highlights : 6 छक्के, 6 चौके लगाने वाले पूरन नहीं शार्दुल ठाकुर बने प्लेयर ऑफ द मैच
- Apple के लिए खुशखबरी! iPhone 16 से हटा बना, इस तारीख से बिक्री शुरू
- SRH vs LSG Match : हैदराबाद या लखनऊ किसे मिलेगी जीत, आंकड़ों से समझिये पूरा समीकरण