Team India: टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी. श्रीलंका के दौरे पर टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी एकदूसरे के आमने-सामने होंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच गौतम गंभीर अपना कार्यकाल श्रीलंका दौरे से ही शुरू करेंगे. भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से 30 जुलाई तक टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद तीन वनडे मैच 2, 4 और 7 अगस्त को कोलंबो में खेले जाएंगे.
धोनी के 2 हुनरबाज खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर
श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. गौतम गंभीर ने कोच बनते ही कई बड़े फैसले लिए हैं. रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी टी20 टीम से बाहर कर दिया गया है. इन बोल्ड फैसलों के चलते गौतम गंभीर को फैंस सोशल मीडिया पर निशाना बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस आरोप लगा रहे हैं कि नए कोच गौतम गंभीर महेंद्र सिंह धोनी के करीबी खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर कर रहे हैं.
Feeling bad for Jadeja, Ruturaj Gaikwad & #HardikPandya. Unfair decision by Gautam Gambhir. 🤡
— ved prakash bhatt (@ImVedBhatt) July 18, 2024
Everyone is Talking about Hardik’s capacity
ruturaj gaikwad is not in T20I squad,
abhishek sharma missing,
sanju samson missing in ODI squad
but no one talked about Ravindra Jadeja in ODI team he is not a part of indian cricket team and its seems like under Gautam gambhir’s…— RANVEER SOLANKI (@Ranveerbsolanki) July 19, 2024
Ravindra Jadeja is absent from the upcoming tour of Sri Lank after his retirement from t20 Is. the new management, lead by gautam gambhir, is seeking replacements for jadeja, who has been crucial for the last decade in the ODIs. #t20cricket #TeamIndia #virat #viratkohli pic.twitter.com/4EoeVnDaKM
— Ddosm (@Ddosm7) July 19, 2024
The CSK CAMP right now 😂😂😂
Rutu and Jadeja dropped but Dube ji ki moye moye !!The Gautam Gambhir Era is beginning !!! pic.twitter.com/lkf1QHkwjv
— CricStrick (@CricStrickAP) July 19, 2024
गौतम गंभीर को बनाया जा रहा निशाना
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने ही IPL में ऋतुराज गायकवाड़ और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को तैयार किया है. ऋतुराज गायकवाड़ मौजूदा समय में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा आदि की कप्तानी में लंबे समय से खेलते नजर आ रहे हैं. रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ दोनों ही महेंद्र सिंह धोनी के बेहद करीबी खिलाड़ी हैं. सिर्फ इतना ही नहीं गौतम गंभीर पर KKR के खिलाड़ियों को फेवर देने के आरोप भी लग रहे हैं. हर्षित राणा उनमें से एक नाम है. हर्षित राणा को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया गया है.
श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया
टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
इसे भी पढ़ें –
- BSNL Network : Jio और एयरटेल से पाना चाहते हैं छुट्टी अपने क्षेत्र का ऐसे चेक करें BSNL का नेटवर्क
- Virat and Anushka viral video: लंदन में बेटे अकाय के साथ नजर आए विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देखें वायरल वीडियो
- IPL 2025 में अम्बानी नहीं अडानी का चलेगा जादू, बदल जायेगा पूरा माहौल