Home Lifestyle Diabetes के मरीज ये हरा पत्ता खाना न भूले , हमेशा मेंटेन...

Diabetes के मरीज ये हरा पत्ता खाना न भूले , हमेशा मेंटेन रहेगा Blood Sugar Level

0

Diabetes Control Tips for all: डायबिटीज के मरीजों के लिए सबसे बड़ी परेशानी ये होती है कि उन्हें क्या खाना चाहिए और किन चीजों से परहेज करना चाहिए .अगर वो हेल्दी डाइट नहीं लेंगे तो उनका ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) कंट्रोल से बाहर चला जाएगा.

डायबिटीज में मेथी और उसके पत्तों को खाने के फायदे
डायबिटीज में मेथी और उसके पत्तों को खाने के फायदे

Fenugreek Leaves For Diabetes: दुनियाभर में डायबिटीज बीमारी आम बीमारी बन गयी है , भारत को मधुमेह की राजधानी तक कहा जाता है, क्योंकि यहां ऐसे रोगियों की तादात करोड़ों में हो गयी है. ये बीमारी एक बार किसी को हो जाए तो जिंदगीभर पीछा नहीं छोड़ती, उन्हें हमेशा ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) मेंटेन रखना पड़ता है वरना कई अन्य रोगों का खतरा पैदा हो जाता है

डायबिटीज में किस प्रकार हेल्दी फूड्स खाना चाहिए

डायबिटीज के मरीजों (Diabetic Patient) को मीठी चीजों (Sweet Foods) से परहेज करने की सलाह दी जाती है. अब तक इस बीमारी का कोई ठोस इलाज नहीं मिल पाया है, लेकिन हेल्दी डाइट (Healthy Diet) खाकर सेहतमंद रहा जा सकता है.

मधुमेह के मरीज खा सकते है मेथी और इसके पत्ते

हम बात कर रहे हैं मेथी की जिसके हरे पत्ते (Fenugreek Leaves) को डायबिटीज के मरीजों के लिए काफी कारगर माना जाता है. इस मसाले में प्रोटीन, नेचुरल फैट, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, आयरन, फाइबर, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, पोटेशियम, सोडियम, जिंक, विटामिन सी, थायमिन, नियासिन, राइबोफ्लेविन, विटामिन-बी 6, विटामिन ए, विटामिन के, फोलेट, ऊर्जा, एंटीऑक्सीडेंट, सेलेनियम, एंटी इंफ्लेमेटरी और एन्टीबैक्टीयियल गुण पाए जाते हैं.

डायबिटीज में मेथी और उसके पत्तों को खाने के फायदे

डायबिटीज में मेथी और उसके पत्तों को खाने के फायदे
डायबिटीज में मेथी और उसके पत्तों को खाने के फायदे
  • मेथी (Fenugreek) के सेवन से ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) कंट्रोल रहता है.
    मेथी में सोल्यूबल फाइबर (Soluble Fiber) पाया जाता है जो शुगर सोखने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है.
    आप मेथी को तो मसाले के तौर पर इस्तेमाल करते ही हैं, साथ ही इसके पत्ते को भी खा सकते हैं.
  • मेथी का रेगुलर सेवन से शरीर में बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) लेवल कम होता है जिससे डायबिटीज का खतरा भी घटता है.
    मेथी के पत्ते (Fenugreek Leaves) दिल की सेहत के लिए किसी आयुर्वेदिक औषधि से कम नहीं हैं.
    अगर हर सुबह मेथी का पानी (Fenugreek Water) पिया जाए तो बढ़ता हुआ वजन तेजी से कम होता है.

Exit mobile version