Home News “कर दी न बच्चों जैसी हरकत”, विराट कोहली की फील्डिंग पर...

“कर दी न बच्चों जैसी हरकत”, विराट कोहली की फील्डिंग पर आगबबूला हुआ ये दिग्गज, पुजारा को भी लगायी जमकर फटकार

0
इस भारतीय दिग्गज ने कोहली की फील्डिंग पर उठाया सवाल तो पुजारा को भी जमकर लताड़ा, "ये तो पता होना चाहिए कब कहाँ खड़े होना चाहिए"

Mohammad Kaif on Virat Kohli and Cheteshwar Pujara: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की फील्डिंग पर सवाल उठाया है। दोनों से डब्ल्यूटीसी फाइनल में चूक हुई थी।

भारतीय टीम को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023(WTC FINAL 2023) में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने लंदन के द ओवल मैदान पर भारत को 209 रन से हराया। हार के बाद से भारतीय टीम की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग की आलोचना हो रही है। कहा जा रहा है कि अगर भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ कैच ना टपकाए होते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था।

इसे भी पढ़ें – महालूट ऑफर! iPhone 11 पर पाइये तगड़ा डिस्काउंट सिर्फ 4 हजार में खरीदें iPhone 11

भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने फाइनल के बाद विराट कोहली(virat kohili) और चेतेश्वर पुजारा की फील्डिंग पर सवाल उठाया है। कैफ का मानना है कि टीम इंडिया(Team india) को स्लिप फील्डिंग में काम करने की जरूरत है। बता दें कि कैफ अपने जमाने के बेहतरीन फील्डिर रहे हैं।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया(IND VS AUS) की दूसरी पारी के दौरान एलेक्स कैरी (66) का स्लिप में एक आसान कैच टपका दिया था। यह कैच कोहली(KOHILI) और पुजारा के बीच में से निकल गया। कैरी जब 41 के निजी स्कोर पर थे, तब उनके बल्ले का किनारा लगा लेकिन दोनों फील्डिर मौके को भुना नहीं सके। गेंद कोहली और पुजारा की पहुंच में थी।

कैफ ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में इसपर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इन चीजों को मैदान पर उतरने से पहले सुलझा लेना चाहिए। आप ऐसे चांस को छोड़ नहीं सकते। लेजी होकर काम नहीं चलेगा। ऐसे पलों में फील्डिर शायद सोचता है कि स्लिप में कैच नहीं आएंगे लेकिन यह गेम का एक अहम चरण था जहां भारत चूक बर्दाश्त नहीं कर सकता था।

इसे भी पढ़ें – IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित नहीं ये खूंखार खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान

कैफ ने पुजारा(pujara) द्वारा फील्डिंग के समय ट्राउजर के नीचे शिन पैड पहनने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि इससे फील्डिर को नुकसान होता है।

कैफ ने कहा, “शिन पैड आपके मूवमेंट को स्लो कर देता है और आप ठीक से झुक नहीं सकते। मुझे नहीं लगता कि इससे असर नहीं होता है।” कैफ ने इस बात का भी जिक्र किया कि अगर इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया की कंडीशन में मैच खेला जा रहा है तो आप सतह से उछाल और गति की उम्मीद करते हैं। ऐसे में एक स्लिप फील्डर हमेशा खेल में रहता है।

उन्होंने आगे कहा, ”हाफ चांस को भुनाने से आप मैच जीत सकते हैं। स्टीव स्मिथ(steve smith) को पहली पारी में स्लिप में हाफ चांस दिया था लेकिन गेंद कोहली से कुछ दूर रह गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम 190 पर थी और अगर स्मिथ आउट हो गए होते कौन जानता है कि क्या हो सकता था।” गौरतलब है कि स्मिथ ने पहली पारी में 121 रन बनाए थे। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ चौथे विकेट के लिए 285 रन की पार्टनरशिप की, जिससे भारतीय टीम उबर नहीं सकी।

कैफ ने कहा, “इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया(Eng vs Aus) में जहां उछाल है, वहां स्लिप फील्डिर स्टंप के पीछे लगभग 25 गज की दूरी पर खड़ा होता है। एशिया में आप बल्लेबाज के ज्यादा करीब खड़े होते हैं। ऐसे में कोहली जैसे खिलाड़ी को पता होना चाहिए कि कहां खड़ा होना है ताकि वह इस तरह के मौकों को भुना सकें। ये ऐसे तरीके हैं जिनसे आप अपनी टीम के लिए गेम जीत सकते हैं।”

इसे भी पढ़ें – WTC Final 2023: आईपीएल के महंगे खिलाड़ी कैमरन ग्रीन ने शुभमन गिल के कैच को …… परफेक्ट, सुनकर भारतीय फैंस हुए गुस्से से लाल

Exit mobile version