Digital Strike : हाल ही में, उन्होंने 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए, जिनका इस्तेमाल फर्जी कॉल करने के लिए हो रहा था. देश के 122 करोड़ से ज्यादा टेलीकॉम यूजर्स की सुरक्षा के लिए, टेलीकॉम विभाग और TRAI दोनों ने फर्जी कॉलों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है. TRAI ने पिछले महीने एक नई नीति बनाई है, जिससे अब ऑपरेटर खुद ही मार्केटिंग और फर्जी कॉलों को रोक सकते हैं. इससे अब व्हाइटलिस्टिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी.
संचार विभाग ने लिया बड़ा एक्शन
संचार विभाग के मुताबिक, हर दिन लगभग 1.35 करोड़ फर्जी कॉल्स रोक दी जा रही हैं. इसके अलावा, उन्होंने फर्जी कॉल करने वाले 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं. कुल मिलाकर, उन्होंने इन फर्जी कॉल करने वाले लगभग 14 से 15 लाख मोबाइल फोन का पता लगाया है.
1.35 crore spoof calls blocked 🚫
1.77 crore mobile numbers engaged in frauds, disconnected ❌
14-15 lakh mobile phones traced📱#SafeDigitalIndia pic.twitter.com/n3ERSfv5nw
— DoT India (@DoT_India)
मोबाइल नंबर चोरी वाले नंबर किए बंद
टेलीकॉम विभाग ने 1.77 करोड़ मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए हैं, जिनका इस्तेमाल पैसों से जुड़ी धोखाधड़ी में हो रहा था. इसके साथ ही, 14 से 15 लाख चोरी हुए मोबाइल नंबर भी बंद कर दिए गए हैं. विभाग ने कहा है कि यह उनके अभियान की शुरुआत है.
इससे पहले भी लिए गए हैं बड़े एक्शन
यह पहली बार नहीं है जब टेलीकॉम विभाग ने फर्जी कॉल करने वालों को रोका है; पहले भी उन्होंने लाखों सिम कार्ड बंद किए हैं. यूजर्स को मिलने वाली फर्जी कॉलों को रोकने के लिए अब नए नियम बनाए गए हैं.
Read Also:
- Champions Trophy 2025 : चैंपियन ट्रॉफी में भारत के पाकिस्तान पर न जाने पर नाखुश हैं पाकिस्तानी फैंस, ये है वजह
- IND vs SA, 2nd T20I: टीम इंडिया को तगड़ा झटका; फिर भी क्यों खुश हैं सूर्यकुमार यादव? वजह जान चौंके फैंस
- Weather news today: आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए अपने शहरों के AQI हाल