You can Earn Online: Reliance Jio का JioPOS Lite ऐप यूजर्स को पैसा कमाने का मौका देती है. इसको Jio Partner Programme के तहत पेश किया गया है. आइए जानते हैं कैसे पैसा कमा सकते हैं..
इसे भी पढ़े – Tech Latest Updates: Apple जल्द ही लॉन्च कर सकता है फोल्डेबल iPhone, जाने पूरी डिटेल , जानकर हैरान हो जाएंगे आप
How To Earn Online: महंगाई के जमाने में हर कोई जॉब के साथ कुछ एक्स्ट्रा कमाई करने की कोशिश करता है. सैलरी के साथ जेब खर्च के लिए कुछ पैसा मिल जाए तो क्या ही बात है. Jio आपके लिए ऐसा ऑफर लाया है, जिससे आप हर महीने 20 हजार रुपये कमा सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी जॉब छोड़ने की जरूरत नहीं है. खाली समय में आप एक्स्ट्रा कमाई कर सकते हैं. Reliance Jio का JioPOS Lite ऐप यूजर्स को पैसा कमाने का मौका देती है. इसको Jio Partner Programme के तहत पेश किया गया है. आइए जानते हैं कैसे पैसा कमा सकते हैं…
JioPOS Lite ऐप पर यूजर्स इसके जरिए प्रीपेड रिचार्ज पर कमीशन ले सकते हैं. यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसको आपको बस डाउनलोड करना है. इस ऐप से यूजर्स जियो पार्टनर बनने और जियो ग्राहकों के लिए प्रीपेड रिचार्ज करके पैसा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऐप के बारे में डिटेल में..
इसे भी पढ़े – Smartphone Components: Smartphone के नीचे मौजूद ये छोटा सा होल है, किसलिए होता है, जाने इसके चमत्कारी फायदे
JioPOS Lite ऐप के बारे में
JioPOS Lite ऐप रिचार्ज करने का एक प्लेटफॉर्म है. यह MyJio App जैसा ही है. JioPOS Lite ऐप रिचार्ज करने पर कमीशन देती है. इसका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस काफी आसान है. आपको इसके लिए कोई फिजिकल डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होती है. आपके पास जियो नंबर होना चाहिए.
रिचार्ज करने से होगी कमाई
अगर आप JioPOS Lite ऐप से रिचार्ज करते हैं तो हर रिचार्ज पर 4.16 परसेंट कमीशन मिलता है. यानी अगर आप हजार रुपये का रिचार्ज करते हैं तो आपको 41.6 रुपये कमीशन के तौर पर मिलेंगे.
इसे भी पढ़े – IND vs ZIM: तीसरे वनडे मैच में ये होगी भारत की Playing 11 टीम, सीरीज जीतने के बाद ये होगा बदलाव
ऐप को कैसा करें इंस्टॉल और कैसे करें कमाई
- सबसे पहले आपको ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है. गूगल प्ले स्टोर पर JioPOS Lite ऐप सर्च करें और इंस्टॉल करें.
- इंस्टॉलेशन के बाद आपकी स्क्रीन पर कुछ एक्सेस के लिए मैसेज ब्लिंक होगा, उसको ओके कर दें. फिर जियो पार्टनर बनने के लिए अपना जियो नंबर और ईमेल आईडी से लॉगिन करें.
- लॉगिन होने के बाद आपको ऐप के वॉलेट में 500, 1000 या 2000 रुपये एड करने होंगे.
- इसके बाद आप रिचार्ज करेंगे तो उसका 4.16 परसेंट वापिस आ जाएगा.
- इस ऐप में बैंक डिटेल्स नहीं मांगी जाती है, जो पैसा वापिस आएगा वो वॉलेट में एड हो जाएगा. इसका इस्तेमाल आप बाकी रिचार्ज के लिए भी कर सकते हैं.