How to Lock WhatsApp on Laptop: व्हाट्सएप एक ऐसी ऐप है जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है. WhatsApp का यूज करके लोग अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो फाइल शेयर कर सकते हैं या ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. स्मार्टफोन के साथ-साथ की व्हाट्सएप को लैपटॉप और कंप्यूटर पर भी इस्तेमाल किया जाता है. ऐसा लोग ज्यादातर अपने ऑफिस का काम या कहें कि प्रोफेशनल कामों को करने के लिए करते हैं. WhatsApp को स्मार्टफोन के बजाय लैपटॉप पर यूज करने से ऑफिस का काम करने में ज्यादा आसानी होती है.
लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सएप इस्तेमाल करने से आपकी सारी चैट्स आपके लैपटॉप की स्क्रीन पर दिखाई देती है. ऐसे में कई सारे लोगों के बीच में बैठकर किसी से पर्सनल चैट करना मुश्किल हो जाता है. यह किसी भी व्यक्ति को असहज महसूस करा सकता है. साथ ही जब आप अपने लैपटॉप को छोड़कर जाते हैं तो WhatsApp पर आपकी चैट खुली रहती है ऐसे में कोई भी व्यक्ति आपकी चैट को पढ़ सकता है.
लेकिन, अगर आप चाहें तो स्मार्टफोन की तरह ही आप लैपटॉप पर भी व्हाट्सएप को लॉक कर सकते हैं. यह काफी आसान है और कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके आप लैपटॉप में व्हाट्सएप को पासवर्ड से लॉक कर सकते हैं. इसके बाद आपकी गैरमौजूदगी में कोई आपकी पर्सनल चैट्स नहीं पढ़ पाएगा. आइए बताते हैं कि आपको क्या करना है.
लैपटॉप में WhatsApp को लॉक करने का तरीका
1. सबसे पहले अपने लैपटॉप पर WhatsApp Web खोलें.
2. इसके बाद अपने स्मार्टफोन से लैपटॉप पर व्हाट्सएप अकाउंट को लिंक करें.
3. फिर लैपटॉप में होम स्क्रीन पर तीन वर्टिकल डॉट पर क्लिक करें.
4. इसके बाद Settings और फिर Privacy ऑप्शन पर क्लिक करें.
5. फिर स्क्रीन को नीचे स्कूल करें और यहां App lock ऑप्शन पर क्लिक करें.
6. इसके बाद App lock ऑप्शन के सामने अपने बॉक्स पर क्लिक करें.
7. फिर यहां अपना पासवर्ड सेट करें.
8. पासवर्ड सेट होने के बाद OK बटन पर क्लिक करें.
9. साथ ही आप यहां यह भी चुन सकते हैं कि व्हाट्सएप कितनी देर बाद अपने आप लॉक हो जाए जैसे 1 मिनट, 15 मिनट आदि.
10. लैपटॉप पर व्हाट्सएप लॉक हटाने के लिए App lock ऑप्शन के सामने अपने बॉक्स को अनटिक कर दें.
इसे भी पढ़ें –
- Benefits of reverse walking : रिवर्स वॉकिंग आज से करें शुरू पाएं गजब के फायदे, तुरंत जान लें
- रोहित ने मैच जीतने के बाद कही दिल जीत लेने वाली बात, “जीत के असली हीरो ये प्लयेर”
- T20 World Cup semi-final : सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद, सीट पर बैठकर रोते नजर आए कप्तान रोहित शर्मा, देखें इमोशनल वीडियो