Monday, November 25, 2024
HomeHealthक्या आप जानते हैं? महीने में कितनी बार और किस तरह लगानी...

क्या आप जानते हैं? महीने में कितनी बार और किस तरह लगानी चाहिए बालों में मेहंदी, यहाँ जानिए पूरी जानकारी

Henna On Hair: बालों पर सही समय और सही तरह से मेहंदी लगाना जरूरी है नहीं तो बालों की रंगत पर प्रभाव पड़ सकता है. सही तरह से मेहंदी लगाने पर ही बाल सुंदर नजर आते हैं.

Hair Care: मेहंदी बालों की रंगत बेहतर करने में मददगार साबित होती है. बालों पर अनेक लोग नेचुरल डाई की तरह मेहंदी (Mehendi) का इस्तेमाल करते हैं. खासकर महिलाएं बालों पर मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. जिन महिलाओं के बाल सफेद हैं वे तो मेहंदी लगाती ही हैं, साथ ही काले बालों वाली महिलाएं भी बालों पर हल्की लाली के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करती हैं.

इसे भी पढ़ें – Belly Fat: मिल गया बैली फैट से मुक्ति पाने का रामबाण इलाज? जानिए इस्तेमाल करने का सही तरीका

लेकिन, मेहंदी के इस्तेमाल में कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. मेहंदी अगर एक ही महीने में बहुत ज्यादा लगाई जाए तो बालों को जरूरत से ज्यादा रूखा भी बना सकती है. इसके अलावा, बालों की रंगत और टेक्सचर भी मेहंदी (Henna) के गलत इस्तेमाल से बिगड़ सकती है. यहां जानिए महीने में कितनी बार और किस तरह लगाई जानी चाहिए मेहंदी.

बालों पर मेहंदी लगाने का सही तरीका | Right Way To Apply Mehendi On Hair

महीने में कितनी बार लगाएं | how many times a month

मेहंदी बालों को नुकसान ना पहुंचाए इसके लिए 4 हफ्तों में एक बार मेहंदी लगाई जा सकती है. आप महीने में एक बार मेंहदी लगाते हैं तो बालों को इसके बहुत से फायदे मिलते हैं. इसके अलावा कोशिश करें कि आप केमिकलयुक्त मेहंदी के बजाय हर्बल या प्राकृतिक मेहंदी का प्रयोग करें.

इसे भी पढ़ें – Hair Care New Tips : बालों के लिए वरदान से कम नहीं हैं रीठा, जानिए बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

कितनी देर लगाकर रखें मेहंदी | how long to keep mehndi

बालों पर मेहंदी लगाकर रखने का समय मेहंदी किसलिए लगाई जा रही है इसपर निर्भर करता है. अगर आप मेहंदी बालों को हाइलाइट करने के लिए लगा रही हैं तो 1 से 3 घंटों का समय एकदम पर्याप्त है. अगर आपको अपने सफेद बालों (White Hair) को ढकने के लिए गहरा रंग चाहिए तो 3 से 4 घंटों का समय सही रहेगा.

कैसे तैयार करें मेहंदी का पेस्ट | How to prepare henna paste

मेहंदी का बालों पर सामान्य असर हो इसके लिए हल्के गर्म पानी में भिगोकर मेहंदी का पेस्ट तैयार किया जा सकता है. सफेद बालों को काला करने के लिए मेहंदी लगा रही हैं तो इसे भिगोकर रातभर रख सकती हैं. मेहंदी भिगोने के लिए चायपत्ती के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, लोहे के बर्तन में मेहंदी भिगोकर रखना अच्छा माना जाता है.

बालों पर चमक पाने के लिए या प्राकृतिक हेयर मास्क (Hair Mask) की तरह मेहंदी का प्रयोग करने के लिए मेहंदी में आंवला पाउडर, शिकाकाई पाउडर या फिर रीठा मिलाकर भी लगाया जा सकता है.

बहुत ज्यादा देर मेहंदी लगाए रखने से क्या होगा | what will happen if you keep henna for too long

बालों पर जरूरत से ज्यादा देर या कहें बहुत ज्यादा देर मेहंदी लगाकर रखी जाए तो इससे बालों की नमी मेहंदी सोख लेती है और बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो सकते हैं. स्कैल्प के मेहंदी से ब्लॉक होने की दिक्कत भी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें – White Hair Solution: क्या शादी से पहले हो गए हैं आपके भी बाल सफ़ेद? तो जानिए कैसे फिर से करें नेचुरली काला

[ Disclaimer: आपको बता दें ये एक सामान्य जानकारी है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. ]

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments