Tuesday, November 26, 2024
HomeNewsक्या आप जानते है 500 से महंगा है 200 रुपये का नोट,...

क्या आप जानते है 500 से महंगा है 200 रुपये का नोट, RBI ने बताया कितने रुपये छपने में लगते केवल 1 नोट

क्या आप जानते है 500 से महंगा है 200 रुपये का नोट, RBI ने बताया कितने रुपये छपने में लगते केवल 1 नोट
क्या आप जानते है 500 से महंगा है 200 रुपये का नोट, RBI ने बताया कितने रुपये छपने में लगते केवल 1 नोट

Currency Printing Rate List के बारे में जाने

हाल ही में एक RTI में खुलासा हुआ है कि बढ़ती महंगाई के बीच अब नोट छापना भी महंगा हुआ है. RBI को 200 रुपये के नोट छापने की लागत 500 रुपये के मुकाबले ज्यादा आ जाती है.

Currency Printing New Rate List:

देश में लगातार बढ़ती महंगाई से खाने पीने से लेकर रोजमर्रा की चीजों की कीमतों ने आसमान छू लिए हैं. ऐसे में आम आदमी की जेब पर तो बोझ पड़ ही रहा है, साथ में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी नोट छापना महंगा पड़ रहा है. हाल ही में एक सूचना के अधिकार (RTI) में खुलासा हुआ है कि 200 रुपये के नोट छापने की लागत (Currency Printing Rate) 500 रुपये के मुकाबले ज्यादा आ रही है. इसके अलावा रिजर्व बैंक ने सभी नोटों को छापने में होने वाले खर्चे के बारे में भी बताया है. और अपनी बात को सभी के सामने रखा और बताया की अगर इंडिया में आज नेटबैंकिंग न होती तो देश का कितना पैसा केवल करेंसी को छपवाने में हो चला जाता

|

RTI में हुआ बड़ा खुलासा, क्या आपको पता है

हमारी सहयोगी वेबसाइट डीएनए के मुताबिक, हाल ही में एक RTI में पता चला है कि 200 रुपये का नोट छापना 500 रुपये की तुलना में कहीं ज्‍यादा महंगा हो गया है. एक RTI के जवाब में RBI ने बताया कि इन दिनों 10 रुपये के नोट को छापना 20 रुपये के मुकाबले महंगा हो गया है. इसकी वजह कागज की लगातार बढ़ती कीमतें हैं. इसके अलावा RBI ने 2 हजार रुपये का नोट छापना लगभग बंद कर दिया है.

एक बार फिर लॉन्च हुआ एक नया और सबसे सस्ता Smartphone, एक बार फुल चार्ज में चलेगा 2 दिन तक; डिजाइन देख लोगे तो तुम भी बोलेगे – ‘Ooh La La! दिल ही लूट लिया..’

जरूर जाने किस नोट को छापने में कितना खर्चा आता है ?

10 रुपये के एक हजार नोट छापने का खर्च- 960 रुपये
20 रुपये के एक हजार नोट छापने का खर्च- 950 रुपये
50 रुपये के एक हजार नोट छापने का खर्च- 1,130 रुपये
100 रुपये के हजार नोट छापने का खर्च- 1,770 रुपये
200 रुपये के हजार नोट छापने का खर्च- 2,370 रुपये
500 रुपये के हजार नोट छापने का खर्च- 2,290 रुपये

50 रुपये के नोट की छपाई में आया सबसे ज्यादा उछाल , आखिर ऐसा क्यों

बढ़ती महंगाई के बीच नोटों की लागत में भी उछाल देखने को मिला है. सबसे ज्यादा असर 50 रुपये के नोट पर पड़ा है. RBI के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 50 रुपये के हजार नोट छापने का खर्च 920 रुपये आता था, जो 2021-22 में 23 फीसदी बढ़कर 1,130 रुपये पर आ गया. वहीं इसका सबसे कम असर 20 रुपये के नोट पर पड़ा है. फिस्कल ईयर 2020-21 में 20 रुपये के हजार नोट छापने पर खर्च 940 रुपये था, जो बढ़कर 950 रुपये हो गया. इस दौरान 500 रुपये के नोट पर कोई असर देखने को नहीं मिला है.

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: एक बार फिर सुंदर लगाएगा जेठालाल को चूना, लेकर आया नई स्कीम! जानकर हैरान हो जाओगे

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments