King Cobra GK Question: आज हम आपको किंग कोबरा से जुड़े जनरल नॉलेज के कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हैं.
King Cobra Snake GK: सांपों बहुत जहरीले होते हैं और जब कोबरा की बात आती है तो यह सबसे खतरनाक सांपों में से एक है माना जाता है. आज हम आपको किंग कोबरा से जुड़े जनरल नॉलेज के कुछ सवालों के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप जानते हैं. किंग कोबरा से भी खतरनाक जीव इस धरती पर मौजूद हैं लेकिन वह इंसानों के पालतू भी हैं.
इसे भी पढ़ें – iPhone 14 पर बम्पर डिस्काउंट! इतना सस्ता की दोबारा मिलना मुश्किल, फटाफट चेक करें यहाँ पूरी डिटेल्स
किंग कोबरा कितना जहर छोड़ता है?
किंग कोबरा, जब किसी को काटता है, तब वह न्यूरोटॉक्सिन की मात्रा बड़ी संख्या में छोड़ता है. इसके जहर का 10वां हिस्सा भी 20 लोगों को मार सकता है.
किंग कोबरा कौन से देश में पाया जाता है?
ये सांप भारत के अलावा, चीन और एशिया के कई देशों में पाए जाते हैं.
क्या किंग कोबरा दूसरे कोबरा से अलग है?
लंबाई के हिसाब से देखें तो इंडियन कोबरा की लंबाई 4 से 7 फीट तक होती है. वहीं किंग कोबरा लगभग 13 फीट लंबा हो सकता है.
सांपों का राजा कौन सा है?
किंग कोबरा King Cobra को सांपों की प्रजाति का राजा कहा जाता है.
क्या भारतीय कोबरा जहरीला है?
इंडियन कोबरा, (नजा नाजा), जिसे इंडियन स्पेक्टेक्लेड कोबरा, एशियन कोबरा, या बिनोसेलेट कोबरा भी कहा जाता है, कोबरा परिवार (एलापिडे) में ज्यादा विषैले सांप की प्रजाति है.
क्या सांप बदला ले सकता है?
सांप किसी अन्य सांप की मौत का बदला नहीं लेते हैं.
दुनिया का सबसे विषैला सर्प कौन सा है?
लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के अनुसार किंग कोबरा दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है. यह दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला सांप भी है.
क्या किंग कोबरा दूध पीता है?
दरअसल, सांप दूध नहीं पीता, वह तो मांसाहारी जीव है.
एक सांप की उम्र कितनी होती है?
सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिन्दा रहते हैं, बॉल पायथन्स लगभग 20-30 साल तक जिन्दा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 वर्ष तक जीवित रहते हैं.
इसे भी पढ़ें – Tricky Quiz: क्या आप जानते हैं? वह कौन सा काम है जो इंसान मरने के बाद भी कर सकता है?