Home Education क्या आप जानते हैं ? कौन से ऐसे 5 पक्षी हैं जिन्हे...

क्या आप जानते हैं ? कौन से ऐसे 5 पक्षी हैं जिन्हे छूने से इंसान की मौत हो सकती है

0
क्या आप जानते हैं ? कौन से ऐसे 5 पक्षी हैं जिन्हे छूने से इंसान की मौत हो सकती है

Gk Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

सवाल 1 – गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?

जवाब 1 – गिलहरी लाल रंग नहीं देख सकती है.

सवाल 2 – पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन कहां किया गया था?
जवाब 2 – पहली बार एशियाई खेलों का आयोजन दिल्ली में किया गया था.

सवाल 3 – सोने का पहाड़ किस देश में है?
जवाब 3 – ऐसा कहा जाता है कि कांगो में सोने का पहाड़ मिला था.

सवाल 4 – पीला गुलाब किस देश में पाया जाता है?
जवाब 4 – भारत में पीला गुलाब पाया जाता है.

सवाल 5 – लाल नगरी के नाम से किस जिले को जाना जाता है?
जवाब 5 – यह राजस्थान के पूर्व में हिण्डौन उपखण्ड में बसा हुआ है. प्रदेश की राजधानी जयपुर से 156 किलोमीटर पूर्व में स्थित है. यह नगर देश में लाल पत्थरों की नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

  • सवाल 6 – कौन से 5 पक्षियों को छूने से हो सकती है इंसान की मौत?
    जवाब 6 – लिटिल श्रीकेथ्रश पक्षी कीड़े मकोड़े खाता है और साथ ही उनका जहर भी सोख लेता है. यह ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं.
  • ब्लू-कैप्ड इफ्रिटा पक्षी भी कीड़े खाता है. इसके सिर पर नीले रंग की टोपी टाइप होती है.
  • हुडेड पिटोहुई पक्षी कीड़े के साथ साथ जामुन खाना भी पसंद करते हैं.इसके पंख और स्किन में जहर होता है.
  • यूरेशियन हूपो पक्षी अपनी ग्रंथियों से एक खतरनाक जहर प्रोड्यूस करते हैं.
  • पांचवां पक्षी इस लिस्ट में रेड वार्बलर है.

 Read Also: 15 हजार से कम में खरीदें OPPO का iPhone जैसा दिखने वाला तगड़ा स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन के साथ

Exit mobile version