GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 – किस देश में सबसे घना जंगल है?
जवाब 1 – अफ्रीका में सबसे घना जंगल है.
सवाल 2 – राजा महाराजा की नौकरानी को क्या कहते हैं?
जवाब 2 – राजा महाराजा की नौकरानी को दासी कहते हैं.
सवाल 3 – किस देश की जेल में एक भी कैदी नही है?
जवाब 3 – यूरोप की जेल में एक भी कैदी नही है.
सवाल 4 – भारत का वह कौन सा गांव है जहां घर बिना दरवाजे के होते है?
जवाब 4 – शनि सिंगनापुर गांव में घर बिना दरवाजे के होते है.
सवाल 5 – कौन सी झील 12 साल बाद मीठे व खारे पानी में बदलती रहती है?
जवाब 5 – तिब्बत की उरोतसो झील 12 साल बाद मीठे से खारे और खारे से मीठे पानी में बदलती रहती है.
सवाल 6 – कुत्ता किस देश का राष्ट्रीय पशु है?
जवाब 6 – कुत्ता बर्मा का राष्ट्रीय पशु है.
सवाल 7 – यूरोप की कौन सी नदी कोयला नदी के नाम से जानी जाती है ?
जवाब 7 – राइन नदी को यूरोप में कोयला ढोने वाली नदी के नाम से जाना जाता है. यह नदी स्विट्जरलैंड और जर्मनी के सीमा पर स्थित कौनस्टैंस झील से निकल कर उत्तरी सागर में बहती होती है.
सवाल 8 – एक सर्कल में कितनी साइड होती हैं और उनके नाम क्या हैं?
जवाब 8 – एक सर्कल में 2 साइड होती हैं और इनर साइड और आउटर साइड.
Read Also: टीम इंडिया के इन दो खूंखार खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से भी होंगे बाहर