Home News क्या आप जानते हैं? आईपीएल 2024 क्यों खेलना चाहते हैं MS धोनी?...

क्या आप जानते हैं? आईपीएल 2024 क्यों खेलना चाहते हैं MS धोनी? हो गया खुलासा

0
क्या आप जानते हैं? आईपीएल 2024 क्यों खेलना चाहते हैं MS धोनी? हो गया खुलासा

इंडियन प्रीमियर लीग 2023(IPL 2023)  के शुरू होने से पहले ही क्रिकेट की दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों और फैंस भी ये कयास लगा रहे थे कि चेन्नई की कमान संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी(MS DHONI) कई सीजन आखरी सीजन साबित हो सकता है। जिसके बाद खुद धोनी अपने संन्यास का ऐलान कर देंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप 2023 के लिए बांग्लादेश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम का नया कप्तान

धोनी ने खुद फाइनल मुकाबला जीतने के बाद इन सभी अटकलों पर विराम लगाया और आगामी आईपीएल(IPL) खेलने के बारे में भी बात की।

रिटायरमेंट की अटकलों पर धोनी ने लगाया फुलस्टाप

महेंद्र सिंह(MS) हुई है फाइनल मुकाबला जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपने रिटायरमेंट को लेकर के बात की उन्होंने कहा कि,

“जिस तरह का प्यार फैंस ने मुझे इस सीजन में दिया है मैं इसे देखकर यह जरूर कह सकता हूं कि मेरे लिए रिटायरमेंट लेने का यह सबसे बेहतर समय है. उन्होंने आगे कहा था कि शरीर साथ देता है तो मैं जरूर खेलूंगा. चेन्नई(CSK) के फैंस ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सीजन और खेलूं. उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।”

इस बड़ी वजह से फिर खिलेंगे आगामी आईपीएल

दरअसल आईपीएल(IPL) के सीजन में हम सभी ने देखा है कि किस तरीके से माही से उन्होंने अपने घुटने की चोट से परेशान रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उनका आगामी आईपीएल(IPL) में खेलना सबको हैरान कर रहा है इसके पीछे सबसे बड़ी वजह टीम की कप्तानी मानी जा रही है। सीएसके(CSK) के पास अभी कप्तानी का कोई भी विकल्प मौजूद नहीं है। जो बिल्कुल धोनी की तरह कप्तानी कर सके और टीम को आईपीएल का ताज पहनाने के काबिल हो।

इसे भी पढ़ें –  iPhone 14 Pro Max खरीदने का सुनहरा मौका! सिर्फ 40 हजार में खरीदें, जानिए पूरी डिटेल्स, कैसे और कहाँ से

मुंबई इंडियंस के साथ की बराबरी

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 16 वें सीजन का मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग(CSK) भी पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने वाली टीम बन गई है जिसके साथ ही धोनी की कप्तानी से सजी मुंबई सुपर किंग्स(CSK) में मुंबई इंडियंस(MI) के साथ बराबरी कर ली है।

Exit mobile version