Home News क्या आप जानते हैं? क्यों होता है सिर्फ 28 दिनों के लिए...

क्या आप जानते हैं? क्यों होता है सिर्फ 28 दिनों के लिए 1 महीने का रिचार्ज प्लान? वजह जानकर आँखे खुल जायेंगी

0
क्यों होता है सिर्फ 28 दिनों के लिए 1 महीने का रिचार्ज प्लान?

Why Recharge Plans are valid for only 28 days: क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि टेलीकॉम कंपनी 30 या 31 दिनों की वैधता के साथ प्लान ऑफर क्यों नहीं करती है? क्या आप जानते है? अगर नहीं तो आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं

Why Recharge Plans are valid for only 28 days: ये तो आप भी जानते होंगे कि जब बात आती है एक महीने वाले प्लान को अपनाने की तो अक्सर वो हमें 28 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।

हालांकि, क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि टेलीकॉम कंपनी 30 या 31 दिनों की वैधता के साथ प्लान ऑफर क्यों नहीं करती है? जबकि, कंपनी ग्राहक से 1 महीने के हिसाब से भुगतान करती है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या इसके पीछे कोई टेक्नीकल इश्यू है? या फिर टेलीकॉम द्वारा कोई बड़ा घपला किया जा रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

टेलीकॉम कंपनी के तीन तरह के प्लान प्रसिद्ध

कंपनी की ओर से भारत में 1 महीने की वैधता के साथ 28 दिनों का प्लान, दो महीने के लिए 56 दिनों का प्लान और 3 महीनों के लिए 84 दिनों का प्लान ऑफर किया जाता है। इस तरह के प्लान को पहले कुछ ही कंपनी ऑफर करती थी, लेकिन अब सभी कंपनी ऐसे प्लान देती है।

12 महीने नहीं 13 महीने का पड़ता है प्लान

टेलीकॉम कंपनी की ओर से पेश किया जाने वाला 1 महीने की वैधता वाला प्लान यानी 28 दिनों का प्लान यूजर्स के लिए 13 महीने का पड़ता है। जबकि, हर महीने रिचार्ज करवाने की नजर में वो प्लान साल के हिसाब से 12 महीने का होता है, लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप जोड़कर देखोंगे तो पता चलेगा कि हर महीने 28 दिन वाला प्लान आपके लिए साल के हिसाब से 12 महीने नहीं 13 महीने का पड़ता है।

Exit mobile version