Home News क्या आपका भी iPhone हो जाता है गर्म, तुरंत कर लें ये...

क्या आपका भी iPhone हो जाता है गर्म, तुरंत कर लें ये नई सेटिंग्स गर्म होने की प्रॉब्लम से मिल जायेगा समाधान

0
क्या आपका भी iPhone हो जाता है गर्म, तुरंत कर लें ये नई सेटिंग्स गर्म होने की प्रॉब्लम से मिल जायेगा समाधान

Apple 17.4 ios new update: एप्पल ने 17.4 ios का नया अपडेट जारी किया है। बता दें कि ये अपडेट केवल यूरोपियन यूनियन में रहने वाले लोगों के लिए ही है। एप्पल ने यूरोपियन यूनियन के डिजिटल मार्केट एक्ट को देखते हुए लेटेस्ट अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के साथ एप्पल ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जोड़े हैं। ये नया वर्जन थर्ड पार्टी एप्स को भी सपोर्ट करेगा।

Read Also: 50MP कैमरे के साथ Redmi Note 12 Pro का बड़ा धमाका, मिलेंगे तगड़े फीचर्स और बहुत कुछ

एप्पल पे काम न करे तो वर्चुअल कार्ड का करें इस्तेमाल

इस अपडेट के बाद अगर कभी शॉपिंग करते समय एप्पल पे काम न करे तो वर्चुअल कार्ड नंबर की मदद से भी खरीदारी की जा सकती है। इस नंबर को प्रीपेड क्रेडिट कार्ड की तरह यूज किया जा सकता है। इसके साथ ही एप्पल ने नए इमोजी भी इंट्रोड्यूस किए हैं।

स्टोलेन डिवाइस प्रोटेकशन अपडेट से मिलेगा फायदा

इस नए अपडेट के अनुसार अगर सिक्योरिटी सेटिंग्स में गलती से किसी तरह का बदलाव हो जाता है तो require a delay सिलेक्ट कर सकते हैं। नए अपडेट के साथ इंग्लिश, फ्रेंच जर्मन औैर स्पैनिश ट्रांस्क्रिप्ट की भी सुविधा मिलेगी।

सॉल्व हुई बैटरी से जुड़ी परेशनी

ज्यादातर एप्पल यूजर्स की ये समस्या रहती है कि फोन जल्दी गरम हो जाता है। ऐसे में एप्पल आइफोन का ये अपडेट आइफोन 15 के यूजर्स के लिए काफी यूजफुल है।

इस नए अपडेट के कारण लोग अब बैटरी सेटिंग्स में जाकर बैटरी लाइफ और उसकी कंडीशन के बारे में पता कर सकेंगे। अगर आपकी बैटरी में किसी भी तरह की समस्या ना हो तो डिस्प्ले नॉर्मल दिखेगा।

आइमैसेज को लेकर आया नया अपग्रेडॉ

एप्पल ने अपने चैट ऐप आइमैसेज को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया है। इसके जरिए अब आई मैसेज के यूजर को इंड टू इंड सिक्योर मैसेजिंग की सुविधा मिलेगी।

 Read Also:  Samsung Galaxy F15 5G फोन की अचानक घटी कीमत, खरीदें मात्र 999 रुपये में, चेक डिटेल्स

Exit mobile version