Home Tec/Auto ठंड में रॉड को यूज करते वक्त भूलकर भी न करें ये...

ठंड में रॉड को यूज करते वक्त भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, नहीं लग सकता है करंट

0
भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, नहीं लग सकता है करंट

सुबह और रात में ठंडी हवा चलने लगी है. कुछ ही दिन में ठंड आ जाएगी और हमें गर्म पानी से नहाने की जरूरत पड़ेगी. लोग अभी से ही तैयारी में लग गए हैं. लोग पुराने गीजर की सर्विसिंग और इमर्शन रॉड को साफ करने में लग गए हैं. रॉड का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

  • इमर्शन रॉड को तभी ऑन करें जब रॉड पानी में जा चुकी हो. अगर आप पहले ही ऑन कर देंगे तो वो गर्म होकर किसी को लग सकती है.
  • इमर्शन रॉड को हमेशा मजबूत प्लास्टिक के साथ ही इस्तेमाल करें. स्टील की बाल्टी के इस्तेमाल से बिजली के झटके लग सकते हैं. वहीं सलाह दी जाती है कि कमजोर बाल्टी का इस्तेमाल न करें, नहीं तो बाल्टी जल सकती है.
  • इमर्शन रॉड को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें. अगर ऑन रहते हुए पकड़ लिया जाए तो जल सकते हैं.
  • पानी गर्म होने के बाद इमर्शन रॉड को किसी ऐसी चीज के ऊपर न रखें, जिससे जलने का खतरा हो. उसको कहीं लटकाकर रॉड को ठंडा करें और फिर सुरक्षित जगह पर रखें.
  • इमर्शन रॉड को समय-समय पर चेक करते रहें. ऐसे में पूरी ठंड आपकी रॉड चलती रहेगी और मोटा खर्चा नहीं करना पड़ेगा.

Read Also:

Exit mobile version