Home News ‘Dream 11’ बनी भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर, बीसीसीआई(BCCI) ने खुद...

‘Dream 11’ बनी भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर, बीसीसीआई(BCCI) ने खुद किया ऐलान

0
‘Dream 11’ बनी भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर, बीसीसीआई ने खुद किया ऐलान

‘Dream 11’ : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 को भारतीय क्रिकेट टीम का लीग स्पॉन्सर नियुक्त किया है। ड्रीम11 ने बायजू का स्थान लिया जिसका अनुबंध इस साल की शुरुआत में मार्च महीने में समाप्त हो गया था। गेमिंग प्लेटफॉर्म ने दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के साथ तीन साल की अवधि के लिए समझौता किया।

इसे भी पढ़ें-  रिकी पोंटिंग की ये सलाह बन सकती है इंग्लैंड की जीत की वजह, लॉर्ड्स टेस्ट पर कमिंस ब्रिगेड को दी धांसू सलाह

वेस्टइंडीज दौरे से ही नजर आएगा बदलाव

ड्रीम11 वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया की जर्सी में मौजूद रहेगा, जो 12 जुलाई को रोसेउ, डोमिनिका के विंडसर पार्क में शुरुआती टेस्ट के साथ शुरू होगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के 2023-25 चक्र में भारत का पहला असाइनमेंट भी होगा।

रोजर बिन्नी ने दी बधाई

वहीं ड्रीम इलेवन को बधाई देते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा कि “मैं ड्रीम11 को बधाई देता हूं और बोर्ड में उनका फिर से स्वागत करता हूं। बीसीसीआई के आधिकारिक प्रायोजक से लेकर अब मुख्य प्रायोजक होने तक, बीसीसीआई-ड्रीम11 साझेदारी लगातार मजबूत होती गई है। यह भारतीय क्रिकेट द्वारा प्रदान किए जाने वाले विश्वास, मूल्य, क्षमता और विकास का प्रत्यक्ष प्रमाण है।’

IPL 2018 में भी रह भारतीय टीम की स्पॉनसर

भारतीय फेंटेसी यूनिकॉर्न Dream11 IPL 2018 से भारतीय क्रिकेट से जुड़ा हुआ है। इससे पहले ड्रीम 11 आईपीएल के लिए प्रायोजक के रूप में आया और फिर ओप्पो के हटने पर आईपीएल 2020 के लिए लीग स्पॉनसर बन गया।

इसे भी पढ़ें-  ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान ने चली शातिर चाल, मैदानों की जासूसी करने के लिए भेजा सुरक्षा दल, जानिए इसके पीछे की वजह

Exit mobile version