Drishyam 2 Worldwide Collection: अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) पूरे देश में तो छाई हुई है लेकिन दुनिया भर में भी इसके काफी चर्चे हो रहे हैं और यह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. सोमवार को भी फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा. इसी के चलते दृश्यम 2 ने खिलाड़ी अक्षय कुमार की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मात दे दी है. आज यानी मंगलवार को फिल्म शायद 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ले. चलिए आपको भी बताते है फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया.
दृश्यम 2 जल्द छूने वाली है 300 करोड़ का आंकड़ा
अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने अपने चौथे वीकेंड पर भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है और साथ ही फिल्म कमाई के मामले में एक और कदम आगे बढ़ गई है. ‘कोईमोई’ की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार के कलेक्शन को मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 297.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस हिसाब से फिल्म कल तक 300 करोड़ के क्लब में एंट्री ले लेगी.
अक्षय कुमार की तीन फिल्मों को छोड़ा पीछे
वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो दृश्यम 2 ने अक्षय कुमार की तीन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने दुनिया भर में 287.18 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा हाउसफुल 4 ने 291.80 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वही सूर्यवंशी का लाइफटाइम कलेक्शन 291.14 करोड़ रुपये था. अजय देवगन की फिल्म ने इन तीनों फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक 297.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
दृश्यम 2 की आंधी में उड़ी काजोल की ‘सलाम वेंकी‘
शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई काजोल की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) को टक्कर देगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर मात्र 60 लाख रुपए की कमाई की. वरुण धवन की ‘भेड़िया’ और आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ के बाद काजोल की फिल्म भी दृश्यम 2 के सामने फीकी पड़ गई.