Ind vs Pak Rohit Sharma: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जा रहा है। हालांकि बारिश को लेकर पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि खलल पड़ेगा। इंडिया टीवी ने भी आपको पहले ही इस बारे में बता दिया था और हुआ भी ठीक ऐसा ही। हालांकि अच्छी बात ये रही कि टॉस हुआ और मैच भी शुरू हो गया। इस बीच टॉस के वक्त एक मजाकिया वाकया हो गया, जिसका वीडियो अब जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है।
#BabarAzam has won the toss & it's a no-brainer decision to bowl first!
Good toss to win on this pitch as both teams look to refurbish the #GreatestRivalry!
The match will begin at 8:50 PM IST because of a slight rain delay! (No overs lost)#INDvPAK | LIVE NOW |… pic.twitter.com/LzC0faqwkh
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 9, 2024
रोहित शर्मा भूल गए कि कहां रखा है सिक्का
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सबसे बड़ा मुकाबला आज अमेरिका के न्यू यॉर्क में खेला जा रहा है। इस बीच बारिश के कारण तय वक्त पर टॉस नहीं हो पाया। लेकिन करीब आठ बजे टॉस हुआ, यानी आधे घंटे देरी से। जब टॉस के लिए दोनों कप्तान यानी रोहित शर्मा और बाबर आजम बीच मैदान पर आए तो रोहित ने सिक्का अपनी जेब में रख लिया। इस बीच जब सिक्का उछालने की बारी आई तो रोहित ने सिक्के के लिए रेफरी की ओर हाथ बढ़ाया, लेकिन तभी उन्हें याद आया कि सिक्का तो उनकी ही जेब में रखा है। इसके बाद उन्होंने सिक्का निकला और हवा में उछाल दिया। जिसे बाबर आजम ने जीत लिया।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं, पाकिस्तान में एक चेंज
इस बीच अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहींं किया है। यानी जो टीम आयरलैंड के खिलाफ खेल रही थी, उसी को इस बार भी मौका दिया गया है। लेकिन पाकिस्तान ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। पिछले मुकाबले में जब पाकिस्तानी टीम यूएसए से खेली थी, तब आजम खान को मौका दिया गया था, क्योंकि इमाद वसीम पूरी तरह से फिट नहीं थे। लेकिन अब इमाद फिट हैं, इसलिए उन्हें टीम में वापस लाया गया है, यानी आजम खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन:
- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,
- ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव,
- शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा,
- अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह,
- मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन:
- मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान),
- उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान,
- इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम,
- शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ,
- नसीम शाह, मोहम्मद आमिर।
इसे भी पढ़ें –
- iPhone 13 पर पायें 47,100 रुपये का तगड़ा एक्सचेंज ऑफर, खरीदें मात्र 5790 रूपये में
- India vs Pakistan : फिर होगा भारत और पाकिस्तान के बीच करो-मरो का मुकाबला, ICC से हरी झंडी….
- Samsung Galaxy F55 Review: Samsung के इस फोन में आपको क्या मिलेगा खास, यहाँ देखें पूरी डिटेल्स