End Year 2023 Best Laptop sale offer : साल के बेहतरीन Laptops पर धाँसू डिस्काउंट, ये ऑफर सीमित समय के लिए है। अगर आप भी लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो बिल्कुल भी देरी न करें। आपके के लिए ये सुनहरा मौका हो सकता है। क्योंकि का आखरी महीना चल रहा है। लैपटॉप की जरूरत स्टूडेंट्स से लेकर प्रोफेशनल्स दोनों को होती है. इस साल कई बेहतरीन लैपटॉप मार्केट में आए. नया साल शुरू होने से पहले हम आपको साल 2023 के बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने हैं, जिन्हें आप 60 हजार से कम दाम में खरीद सकते हैं.
साल 2023 कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. इस साल Apple, Dell, Asus समेत कई कंपनियों ने एक से बढ़कर एक लैपटॉप मार्केट में उतारे. ये सभी लैपटॉप लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और स्पेसिफिकेशंस से लैस थे. अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस और किफायती दाम की वजह से ये लैपटॉप चर्चा का विषय बने. लैपटॉप की जरूरत स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स दोनों को होती है. अब नया साल शुरू होने से पहले हम आपको साल 2023 के बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने हैं, जिन्हें आप 60 हजार से कम दाम में खरीद सकते हैं.
Number 1. HP Victus Gaming Laptop
अगर आप 60 हजार से कम कीमत में एक बढ़िया गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इसमें आपको गेमिंग का शानदार अनुभव मिलेगा. इसमें 6-कोर AMD Ryzen 5 5600H और 4 GB AMD Radeon RX 6500M ग्राफिक्स दिया हुआ है. इसमें आप कॉल ऑफ ड्यूटी, वारज़ोन और एपेक्स लीजेंड्स जैसे बेहतरीन गेम आसानी से खेल पाएंगे. यह लैपटॉप माइक्रो-एज 15.6-इंच डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. यह वाई-फाई 6ई और ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी से लैस है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 51,490 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं.
Number 2. Lenovo ThinkPad E14
60 हजार से कम कीमत में मिलने वाले लैपटॉप में यह बेहतरीन ऑप्शन है. इसमें AMD Ryzen 5 7530U प्रोसेसर दिया हुआ है, जो इसकी परफॉर्मेंस को जबरदस्त बनाता है. इस लैपटॉप में 16GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेड मिलती है. इसमें 14-इंच का WUXGA डिस्प्ले दिया हुआ है, जो AMD Radeon ग्राफ़िक्स से लैस है. इस लैपटॉप में यूजर को विंडेज 11 प्रीलोडेड मिलती है. अमेजन पर यह 57,000 रुपये में मिल रहा है.
Number 3. HP Pavilion X360 11th Gen Intel Core i3
HP का यह लैपटॉप 8GB रैम और 512GB SSD के साथ आता है. परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें 11th Gen Intel Core i3 का जबरदस्त प्रोसेसर दिया हुआ है. इसमें 14-इंच एफएचडी डिस्प्ले दी हुई है जो 250-nit और टचस्क्रीन को सपोर्ट करती है. साथ ही इसकी 360 डिग्री तक घूम सकती है. यह लैपटॉप फास्ट चार्जिंग, 3-सेल बैटरी और प्रीलोडेड विंडोज 11 और एमएस ऑफिस के साथ आता है. इसे 2 इन 1 लैपटॉप भी कहा जाता है. अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से 54,133 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.
Number 4. ASUS Vivobook 16X (2022)
ASUS Vivobook 16X (2022) लैपटॉप AMD Ryzen 7 5800HS प्रोसेसर से लैस है. इसमें 16GB रैम और 512GB SSD मिलती है. स्क्रीन की बात करें तो इसमें 16-इंच की FHD+ डिस्प्ले आती है जो AMD Radeon Vega 7 ग्राफिक्स को सपोर्ट करती है. इसमें लैपटॉप में विंडोज 11 और ऑफिस 2021 प्रीलोडेड मिलता है. अगर आप इस खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से 57,990 रुपये में ऑर्डर कर सकते हैं.