Home News ENG vs WI Highlights : इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के टी-20 मुकाबले में...

ENG vs WI Highlights : इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के टी-20 मुकाबले में बने 459 रन, इस टीम ने दर्ज की जीत

0
England vs West Indies 3rd T20I

England vs West Indies 3rd T20I: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मैच साउथेम्प्टन में खेला गया। इस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। वनडे सीरीज के बाद वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में भी क्लीन स्विप का सामना करना पड़ा। तीसरे टी20 मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई। दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने मिलकर इस मैच में कुल 29 छक्के लगाए। जिसमें से 15 छक्के इंग्लैंड और 14 छक्के वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने लगाए थे।

मैच में बने धुंआधार 459 रन।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे। इंग्लैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बेन डकेट ने 46 गेंदों पर सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान डकेट ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इसके अलावा जैमी स्मिथ ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 60 रन ठोक डाले थे, जिसमें 5 छक्के शामिल थे। वहीं कप्तान हैरी ब्रूक ने नाबाद 35 और जैकब बेथेल ने नाबाद 36 रन की पारी खेली थी।

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 211 रन ही बना पाई थी। वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंदों पर सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान रोवमैन पॉवेल ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इसके अलावा कप्तान शाई होप ने 27 गेंदों पर 45 रन बनाए थे, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। दोनों टीमों ने मिलाकर इस मैच में 459 रन बनाए थे।

सबसे महंगे साबित हुए कार्से

इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 63 रन खर्च किए थे, जबकि विकेट उनको महज 1 ही मिला था। इसके अलावा वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्होंने 4 ओवर में 60 रन खर्च किए थे और उनको कोई विकेट भी नहीं मिला था।

 

Read Also:

Exit mobile version