Home Sports ENG vs WI, Joe Root viral catch video: टेस्ट मैच में जो...

ENG vs WI, Joe Root viral catch video: टेस्ट मैच में जो रूट बने स्पाइडर मैन हवा में उड़कर लपका कैच; देखें वायरल वीडियो

0
Joe Root viral catch video

ENG vs WI, Joe Root viral catch video:  इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला एजबेस्टन में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन मेजबान टीम के स्टार प्लेयर जो रूट ने प्रेजेंस ऑफ माइंड दिखाते हुए एक ऐसा शानदार कैच पकड़ा जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहले ही दिन 282 रनों पर ढेर हो गई। दिन का खेल खत्म होते-होते इंग्लैंड ने भी 38 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लिश टीम अभी भी 244 रन पीछे है।

जो रूट ने ये शानदार कैच वेस्टइंडीज की पारी के 71वें ओवर में पकड़ा। गस एटकिंसन ने दूसरी गेंद बल्लेबाज गुडाकेश मोती को बाउंसर डाली। मोती इस गेंद को समझ नहीं पाए और ऑक्वर्ड पोजिशन में आ गए। गेंद उनके बैट पर लगकर विकेट कीपर जेमी स्मिथ की ओर गई।

जेमी के लिए यह कैच कठिन था, मगर उन्होंने भरसक प्रयास किया, हालांकि वो कैच फिर भी पकड़ नहीं पाए। मगर यहां जो रूट ने प्रेजेंस ऑफ माइड दिखाया और जेमी के पीछे जाकर इस कैच को लपका। जो रूट के इस शानदार एफर्ट को देख विकेट कीपर भी हैरान था।

बात मुकाबले की करें तो, वेस्टइंडीज को 282 के स्कोर पर समेटने में गस एटकिंसन और क्रिस वोक्स ने अहम भूमिका निभाई। दोनों गेंदबाजों ने क्रमश: चार और तीन विकेटें चटकाई। वेस्टइंडीज के लिए क्रेग ब्रेथवेट के अलावा अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने अर्धशतक जड़ा।

दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दोनों ओपनर बेन डकेट और जैक क्रॉली समेत नाइट वॉचमैन मार्क वुड का विकेट गंवा दिया है। क्रीज पर जो रूट के साथ ओली पोप मौजूद हैं।

Read Also: 

Exit mobile version