Home News “बड़बोलापन इंग्लैंड को पड़ा भारी”, वॉर्निंग देने से पहले अब 1000 बार...

“बड़बोलापन इंग्लैंड को पड़ा भारी”, वॉर्निंग देने से पहले अब 1000 बार सोचेंगे, जानिए पूरी कहानी

0
"बड़बोलापन पड़ा इंग्लैंड को भारी", वॉर्निंग देने से पहले अब 1000 बार सोचेंगे, जानिए पूरी कहानी

“बड़बोलापन पड़ा इंग्लैंड को भारी”, वॉर्निंग देने से पहले अब 1000 बार सोचेंगे, आइये जानते हैं क्या है इसकी पूरी कहानी आपको बता दें, एंडरसन ने 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के बारे में कहा था कि उनकी टीम इस टारगेट को 60-70 ओवर में चेज करने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड टारगेट को तो चेज नहीं कर पाई, मगर भारत ने उनकी बात जरूर रखी।

इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन को इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारत को अप्रत्‍यक्ष रूप से वॉर्निग देना भारी पड़ गया। अब उनको अपने बयान की वजह से ही बुरी तरह ट्रोल होना पड़ रहा है। 41 साल के इस तेज गेंदबाज ने भारत द्वारा मिले 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के बारे में कहा था कि उनकी टीम 180 ओवर होने के बावजूद इस टारगेट को 60-70 ओवर में चेज करने की कोशिश करेगी। इंग्लैंड इस टारगेट को तो चेज नहीं कर पाई, मगर भारतीय टीम ने उनकी बात जरूर रखी। टीम इंडिया ने चौथी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम को 69.2 ओवर में ही समेट दिया। भारत ने इस मैच को 106 रनों से जीतकर 5 मैच की इस सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

जेम्स एंडरसन ने तो यह तक कहा था कि टीम में बात हुई है कि अगर भारतीय टीम उन्हें 600 रनों का लक्ष्य भी देती है तो भी वह उसका पीछा करने के लिए जाएंगे।

एंडरसन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले कहा था, “हमारे टीम के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने हमें कहा था कि अगर भारत 600 रन की बढ़त हासिल कर लेता है तब भी हम उसे हासिल करने की कोशिश करेंगे। मैं जानता हूं कि मैच में 180 ओवर बचे हैं और हम इस लक्ष्य को 60 या 70 ओवर में करने की कोशिश करेंगे।”

एंडरसन को अब इस बयान के चलते ट्रोल होना पड़ रहा है।

कैसा रहा विशाखापट्टनम टेस्ट?

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल (209) के दोहरे शतक के दम पर पहली पारी में 396 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 253 रनों पर ही सिमट गई। जसप्रीत बुमराह ने इस दौरान पंजा खोलते हुए 6 विकेट चटकाए। भारत ने 143 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में शुभमन गिल के शतक के दम पर 255 रन बनाए। इस तरह टीम इंडिया ने मेहमानों के आगे 399 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की टीम भारत के इस विशाल स्कोर के आगे 292 रनों पर ही ढेर हो गई और टीम इंडिया ने 106 रनों से यह मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की।

 Read Also: न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया को दिया तगड़ा झटका

Exit mobile version