रिलायंस जियो (Reliance Jio) यूजर्स को ओटीटी बेनिफिट्स वाले कई शानदार प्रीपीड प्लान ऑफर करता है, लेकिन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन कंपनी केवल एक ही प्लान में दे रही है। जियो का यह प्लान 1029 रुपये का है। 84 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में कंपनी प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रही है। एयरटेल की बात करें, तो कंपनी जियो से काफी सस्ते प्लान में प्राइम मेंबरशिप ऑफर कर रही है। एयरटेल सस्ते प्लान में प्राइम मेंबरशिप दे रहा है, लेकिन जियो कई दूसरे मामलों में एयरटेल को कड़ी टक्कर देता है। आइए जानते हैं डीटेल।
जियो का 1029 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 2जीबी के हिसाब से 168जीबी डेटा मिलेगा। यह प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी देता है। जियो प्लान सब्सक्राइब कराने वाले यूजर्स को रोज 100 फ्री एसएमएस और देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।
प्लान की खास बात है कि यह प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। इसके अलावा इस प्लान में आपको जियो टीवी और जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। ध्यान रहे कि प्लान में आपको जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।
जियो से काफी सस्ते प्लान में एयरटेल दे रहा प्राइम मेंबरशिप
कम कीमत में अमेजन प्राइम मेंबरशिप चाहते हैं, तो एयरटेल के पास जियो 191 रुपये सस्ता प्लान है। एयरटेल के इस प्लान की कीमत 838 रुपये है। इस प्लान में कंपनी टोटल 56 दिन की वैलिडिटी दे रही है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा।
एयरटेल के 5G नेटवर्क में रहने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा होगा। यह प्लान डेली 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी ऑफर करता है। प्राइम मेंबरशिप के अलावा इस प्लान में आपको Airtel Xstream Play भी मिलेगा। यह 20 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री ऐक्सेस देता है। प्लान में कंपनी विंक म्यूजिक भी ऑफर कर रही है।
Read Also:
- 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB रैम वाले Nothing फोन पर तुरंत पायें 2,000 का जबरदस्त डिस्काउंट
- 16GB रैम और 100W फ़ास्ट चार्जिंग वाला पावरफुल टैबलेट, जानिए कीमत
- Bank FD Rates: SBI, HDFC, ICICI और PNB बैंक FD पर दे रहे हैं तगड़ा ब्याज, चेक करें ब्याज दरें