Home News एक रीचार्ज में पूरी फैमिली की छुट्टी, Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon...

एक रीचार्ज में पूरी फैमिली की छुट्टी, Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon Prime तक सबका उठाइये मजा

0
एक रीचार्ज में पूरी फैमिली की छुट्टी, Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon Prime तक सबका उठाइये मजा

Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon Prime free: एयरटेल के सबसे प्रीमियम पोस्टपेड प्लान में एक रीचार्ज पर 5 कनेक्शंस मिल जाते हैं। यह प्लान कॉलिंग और डाटा जैसे फायदों के अलावा Netflix और Amazon Prime जैसी ढेरों OTT सेवाएं भी फ्री में ऑफर कर रहा है। भारती एयरटेल की ओर से इसके सब्सक्राइबर्स को अलग-अलग कीमत वाले ढेरों पोस्टपेड प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प मिल रहा है। कंपनी के पोस्टपेड प्लान्स 399 रुपये से शुरू होते हैं और 1,499 रुपये तक जाते हैं। प्रीपेड प्लान्स की तुलना में पोस्टपेड रीचार्ज इसलिए बेहतर है क्योंकि इनमें डाटा रोलओवर जैसी सुविधाओं के अलावा फैमिली मेंबर्स को प्लान का हिस्सा बनाने का विकल्प मिलता है। हम यहां एयरटेल के 1,499 रुपये कीमत वाले Infinity Family 1,499 प्लान के बारे में बता रहे हैं।

आपको बता दें, Airtel Infinity Family 1,499 प्लान भारतीय मार्केट में उपलब्ध कंपनी का सबसे प्रीमियम पोस्टपेड प्लान है। इस प्लान से रीचार्ज करने वाले सब्सक्राइबर्स को कई नंबरों पर एक जैसी डाटा और कॉलिंग सेवाएं लेने का विकल्प मिलता है। अगर आपके पास एयरटेल का पोस्टपेड सिम कार्ड नहीं है तो इसके लिए एयरटेल स्टोर जाने की जरूरत नहीं है। आप Airtel Thanks ऐप या कंपनी वेबसाइट के जरिए घर बैठे सिम ऑर्डर कर सकते हैं, या फिर प्रीपेड नंबर को पोस्टपेड में बदल सकते हैं।

एयरटेल का 1,499 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान

अगर पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स 1,499 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करते हैं तो उन्हें 1 रेग्युलर कनेक्शन के अलावा 4 फ्री ऐड-ऑन रेग्युलर कनेक्शंस फैमिली मेंबर्स के लिए मिलते हैं। यानी कि एक रीचार्ज में पूरे 5 कनेक्शंस का फायदा दिया जा रहा है। इस प्लान से रीचार्ज की स्थिति में एक कनेक्शन पर आने वाला खर्च 300 रुपये के करीब हो जाता है और इस प्लान में ढेरों बेनिफिट्स मिल रहे हैं।

प्लान सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प मिलता है और कुल 320GB मंथली डाटा का फायदा मिलता है। इनमें से 200GB डाटा प्राइमरी कनेक्शन और बाकी ऐड-ऑन कनेक्शंस के लिए 30-30GB डाटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 200GB तक डाटा रोलओवर की सुविधा मिलती है, यानी जो डाटा इस्तेमाल नहीं होता वह आगे के डाटा में जुड़ता चला जाता है। इससे रीचार्ज करने पर सभी कनेक्शंस को रोज 100 SMS मिलते हैं।

Airtel Thanks बेनिफिट्स का फायदा

पोस्टपेड प्लान से रीचार्ज करने वालों को OTT, हेल्थ और ट्रैवल जैसे अन्य फायदे भी मिलते हैं। इससे रीचार्ज की स्थिति में महीनेभर के लिए Netflix Standard का सब्सक्रिप्शन और 6 महीनों के लिए Amazon Prime का फायदा मिलता है। साथ ही यह प्लान 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है। प्लान में Xstream Play मोबाइल पैक और Wynk प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

 Read Also: Gmail ने कर दी यूजर्स टेंशन खत्म! अब झटपट इंग्लिश में लिखें मेल, फटाफट चेक करें नए फीचर्स के बारें में

Exit mobile version