Home News IND VS WI : वेस्टइंडीज़ दौरे पर तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज...

IND VS WI : वेस्टइंडीज़ दौरे पर तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की हुई एंट्री, खतरनाक बल्लेबाजी से जिता देगा सीरीज

0
IND VS WI : वेस्टइंडीज़ दौरे पर तिहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज की हुई एंट्री, खतरनाक बल्लेबाजी से जिता देगा सीरीज

IND VS WI : क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस साल जुलाई और अगस्त में होने वाली वेस्टइंडीज बनाम भारत टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज के लिए मैच कार्यक्रम और वेन्यू की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया इस दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से करने वाली है और इसका समापन 13 अगस्त को टी20 सीरीज के साथ होगा।

टेस्ट सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई से होगी। फिलहाल BCCI ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा नहीं की है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे। ऐसे में चयनकर्ता एक धाकड़ बल्लेबाज को टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं। आइये जानते हैं, उसके बारे में।

इसे भी पढ़ें – Bride Kissing Groom: फोटो खिंचवाते समय दूल्हा-दुल्हन को करने लगा किस, तो फोटोग्राफर हुआ हक्का-बक्का, देखें वीडियो

इस धाकड़ बल्लेबाज को मिलेगा मौका

केएल राहुल आईपीएल 2023 में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। सर्जरी की वजह से वो WTC Final से भी बाहर हो गए। अब कहा जा रहा है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं।

ऐसे में चयनकर्ता एक धाकड़ बल्लेबाज को टेस्ट में डेब्यू का मौका दे सकते हैं और बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि सरफ़राज़ खान हैं, जो पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स सरफ़राज़ को टेस्ट टीम में मौका देने की वकालत भी कर चुके हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह है, घरेलू क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनका रन बनाना।

हर बार हो रही नाइंसाफी

गौरतलब है कि सरफ़राज़ खान के साथ हर बार नाइंसाफी हो रही है। पिछले साल बांग्लादेश दौरे से ही उन्हें मौका देने की बात उठाई जा रही है लेकिन चयनकर्ताओं के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। घरेलू क्रिकेट में तूफानी प्रदर्शन कर वो लगातार टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं।

उनके करियर पर नजर डालें तो सरफ़राज़ ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 79.65 की शानदार औसत से 3505 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 70.21 का रहा है, जिसमे 13 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उनका बेस्ट स्कोर 301* रन है।

इसे भी पढ़ें – WORLD CUP 2023: वनडे वर्ल्ड में रोहित शर्मा और शुभमन नहीं धवन-संजू निभा बनेंगे टीम इंडिया के नये ओपनर, इस प्रकार होगी टीम इंडिया 15 सदस्यीय टीम

Exit mobile version