Sunday, November 24, 2024
HomeSportsश्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खतरनाक खिलाड़ी की...

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री, दुश्मन की रूह कांप जायेगी

IND vs SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज दोपहर 2:30 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 5 साल बाद वनडे टीम में एक खतरनाक खिलाड़ी की वापसी करवाई है. श्रीलंका के खिलाफ ये खिलाड़ी आज के मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकता है. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी पहले वनडे मैच में श्रीलंकाई टीम का सबसे बड़ा दुश्मन साबित हो सकता है. कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर अगर पहले वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में इस खतरनाक खिलाड़ी को मौका देते हैं, तो वह अपने कातिलाना खेल से श्रीलंका की टीम को तहस-नहस भी कर सकता है.

वनडे टीम में 5 साल बाद इस खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में अचानक उसके सबसे बड़े मैच विनर की वापसी हुई है, जिससे श्रीलंकाई टीम भी दहशत में होगी. टीम इंडिया का ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. इसलिए ही तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अचानक 5 साल बाद वनडे टीम में इस खूंखार खिलाड़ी की एंट्री कराई है. ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं. खलील अहमद ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) में खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 अगस्त 2019 को खेले गए इस वनडे मैच के बाद से खलील अहमद वनडे टीम से बाहर चल रहे थे. अब खलील अहमद 5 साल बाद वनडे टीम में वापसी कर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कहर मचाने के लिए तैयार हैं.

भारत के लिए जीता था एशिया कप

जहीर खान के संन्यास लेने के बाद से भारतीय टीम एक बेहतरीन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश में है. खलील अहमद टीम इंडिया में उस कमी को पूरा कर सकते हैं. खलील अहमद की स्विंग जहीर खान की तरह ही खतरनाक है. खलील अहमद की बॉलिंग स्पीड 135 से 140 प्रति घंटे की रफ्तार की है. एशिया कप 2018 में भारतीय वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संभाल रखी थी. इस एशिया कप में खलील अहमद (Khaleel Ahmed) भी टीम इंडिया का हिस्सा थे. टूर्नामेंट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने ट्रॉफी को उठाने का मौका भी खलील अहमद (Khaleel Ahmed) को ही दिया था. खलील अहमद ने इसी टूर्नामेंट में हांगकांग के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था.

6 साल पहले किया था वनडे डेब्यू

खलील अहमद ने भारत के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल मैच और 11 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. खलील अहमद ने टी20 इंटरनेशनल में 16 विकेट और वनडे इंटरनेशनल में 15 विकेट झटके हैं. साल 2018 में IPL के शानदार प्रदर्शन की बदौलत खलील अहमद को टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला था. खलील अहमद का सेलेक्शन 2018 एशिया कप की वनडे टीम में हुआ, जहां इन्होंने हांगकांग के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की और 10 ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए.

पिता बनाना चाहते थे डॉक्टर

खलील अहमद का जन्म 5 दिसंबर 1997 को राजस्थान के छोटे से जिले टोंक में हुआ था. खलील के पिता खुर्शीद अहमद अपने बेटे को डॉक्टर बनाना चाहते थे, लेकिन खलील अहमद को क्रिकेट में अपना करियर बनाना था. खलील अहमद के पिता को शुरुआत में खलील के क्रिकेट खेलने से नफरत थी, क्योंकि उन्हें लगता था कि क्रिकेट में करियर नहीं है.

पिता ने क्रिकेट को लेकर पीटा

खलील अहमद का पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लगता था. खलील अहमद के पिता ने क्रिकेट को लेकर उन्हें पीटा भी था, लेकिन फिर भी खलील का मन क्रिकेट में ही लगता था. पहले वह टेनिस बॉल से खेलते थे, फिर उन्होंने लेदर बॉल से खेलना शुरू किया. खलील अहमद ने जहीर खान और इरफान पठान का एक्शन भी कॉपी किया. फिर उन्होंने अपने घर वालों की मर्जी के बिना क्रिकेट अकादमी ज्वाइन कर ली.

मुमताज अली ने बनाया करियर

फिर खलील अहमद की मुलाकात उनके कोच मुमताज अली से हुई और उन्होंने खलील की काबिलियत को परख लिया. इसके बाद मुमताज अली ने खलील अहमद को राजस्थान क्रिकेट अकादमी में भेजा. मुमताज अली ने ही खलील के घर वालों को समझाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. 2016 में खलील अहमद ने भारत की अंडर-19 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. फिर 2016 में ही खलील अहमद को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 10 लाख रुपए में खरीद लिया. खलील ने रणजी ट्रॉफी भी खेली और साल 2018 के आईपीएल ऑक्शन में खलील अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 करोड़ में खरीद लिया. इसके बाद खलील अहमद टीम इंडिया में भी आए. साल 2022 से अभी तक खलील अहमद दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में खेल रहे हैं.

Read Also: 

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments