Friday, November 22, 2024
HomeFinanceEPFO Customer: Big News! पीएफ कर्मचारियों के खाते में इस दिन आएगी...

EPFO Customer: Big News! पीएफ कर्मचारियों के खाते में इस दिन आएगी मोटी रकम, जल्द करें चेक

नई दिल्लीः अगर आपका कहीं सरकारी या गैरसरकारी जॉब करते हुए पीएफ कट रहा है तो फिर आपका अब इंतजार पूरा होने जा रहा है। सरकार जल्द ही पीएफ कर्मचारियों को एक बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। सरकार की घोषणा के मुताबिक, अब पीएफ काटने वाली संस्था ईपीएफओ कर्मचारियों के अकाउंट में ब्याज का पैसा डालने जा रही है। ब्याज का पैसा करीब 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों के खाते में भेजा जाएगा। माना जा रहा है कि 30 जून तक ब्याज खाते में डाल दिया जाएगा। ईपीएफओ ने पैसा भेजने का आधिकारिक तौर पर तो कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है।

सरकार ने वित्तीय साल 2021-22 के लिए पीएफ कर्मचारियों को 8.1 फीसदी ब्याज देने का फैसला था। यह रकम पिछले 40 साल में सबसे कम है। ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में पैसा देने का यह निर्णय लिया गया। वहीं, EPFO ने फिस्कल ईयर 2019-2020 में 8.5 फीसदी ब्याज का पैसा भेजा था।

यूं जानें पीएफ का पैसा

अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर के जरिए Umang App को डाउनलोड करें।

अपने फोन नंबर को रजिस्टर करें और एप में लॉगिन करें।

टॉप लेफ्ट कॉर्नर में दिए गए मेन्यू में जाकर ‘Service Directory’ में जाएं।

यहां EPFO विकल्प को सर्च करके क्लिक करें।

यहां View Passbook में जाने के बाद अपने UAN नंबर और OTP के जरिए बैलेंस देख लें।

वहीं, पीएफ खाताधारक सिर्फ एक मिस्ड कॉल से अपने पैसों का सारा डेटा ले सकते हैं। ये पैसा जानने का सबसे आसान तरीका है। इसके लिए ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी।

एसएमएस से भी बन रहा मददगार

आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपका UAN नंबर EPFO के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।

रजिस्टर्डम मोबाइ नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करना होगा।

आपको बैलेंस से जुड़ी डिटेल्स हिंदी समेत अन्य किसी भाषा में चाहिए तो भाषा का तीन अक्षरों का कोड लिखना होगा। हिंदी के लिए EPFOHO UAN HIN लिखकर मैसेज करना होगा।

 

shamyu maurya
shamyu maurya
Shyamu has done Degree in Fine Arts and has knowledge about bollywood industry. He started writing in 2018. Since then he has been associated with Informalnewz. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments