EPFO: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कहा है कि रिवाइज EPF ब्याज दरों का पेमेंट आउटगोइंग मेंबर्स को उनके अंतिम पीएफ सेटलमेंट में पहले ही किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि जो ईपीएफ सदस्य रिटायर हो रहे हैं उन्हें पहले से ही उनके पीएफ सेटलमेंट के साथ ब्याज मिल रहा है। यहां जाने डिटेल्स..
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए ईपीएफ ब्याज दर क्या है?
भारत सरकार ने 31 मई 2024 को फाइनेंशियल ईयर 2023-2024 के लिए ईपीएफ मेंबर्स के लिए ब्याज दर 8.25% है।
EPFO ने कही ये बात
ईपीएफओ ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट पर बताया कि ईपीएफ मेंबर्स के लिए ब्याज दर तिमाही जमा नहीं किये जाते। सामान्यतः सालाना ब्याज दर फाइनेंशियल ईयर की समाप्ति के बाद आने वाले फाइनेंशियल ईयर की पहली तिमाही में घोषित किये जाते हैं। ईपीएफ मेंबर्स के लिए फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए 8.25% की ब्याज दर पहले ही भारत सरकार जारी करती है। 31-05 2024 को ईपीएफओ ने रिवाइज ब्याज दरों के आधार पर ईपीएफओ मेंबरशीप से जाने वाले मेंबर्स को पैसा जारी किया है।
23,04,516 सदस्यों को दिया ब्याज
ईपीएफओ ने अपने एक्स खाते में कहा कि 23,04,516 ईपीएफ दावों का निपटान किया गया है और सदस्यों को 8.25% प्रति वर्ष की दर से घोषित ब्याज दर सहित 9260,40,35,488 रुपये का अमाउंट जारी किया गया है। हालांकि, एक्टिव ईपीएफ सदस्यों के संबंध में ईपीएफओ ने अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि उन्हें वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज का पेमेंट कब मिलेगा। कई एक्टिव सदस्यों ने सोशल मीडिया पर ईपीएफओ से पूछा है कि उन्हें ईपीएफ क्रेडिट कब मिलेगा।
Accordingly, 23,04,516 claims have been settled disbursing an amount of Rs. 9260,40,35,488 to the members inclusive of latest interest rate declared @ 8.25% per annum.
— EPFO (@socialepfo) July 11, 2024
EPF बैलेंस ऑनलाइन कर सकते हैं चेक
ईपीएफओ सदस्य पासबुक पोर्टल के जरिये
-आधिकारिक ईपीएफओ सदस्य पासबुक पोर्टल पर जाएं।
-साइन इन करने के लिए अपना यूएएन और पासवर्ड डालें।
-उस पीएफ खाते को सिलेक्ट करें जिसे आप देखना चाहते हैं।
– सभी ट्रांजेक्शन के लिए पीएफ पासबुक देखें पर क्लिक करें। यहां आपको बैलेंस मिल जाएगा।
उमंग ऐप:
उमंग ऐप न्यू-एज गवर्नेंस का यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन है जिसे भारत सरकार ने शुरू किया है। यहां आम लोगों की जरूरतों से जुड़े कई ऐपा हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले UMANG ऐप इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: ऐप खोलें और ईपीएफओ पर जाएं।
स्टेप 3: साइन इन करने के लिए अपना यूएएन और पासवर्ड डालें।
स्टेप 4: फिर आप अपना ईपीएफ बैलेंस और अन्य जानकारी देख पाएंगे।
आपके ईपीएफ बैलेंस की जांच करने के लिए कुछ ऑफलाइन तरीके भी हैं।
SMS: यदि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) एक रजिस्टर मोबाइल फोन नंबर से जुड़ा हुआ है, तो आप 7738299899 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं। यहां आप अपनी भाषा भी चुन सकते हैं। मैसेज भेजने के कुछ ही सेकंड में आपको अपना मौजूदा EPF ईपीएफ बैलेंस की जानकारी SMS के जरिये मिल जाएगी।
मिस्ड कॉल: यदि आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) किसी पंजीकृत मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है, तो आप 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। जिसके बाद कॉल अपने आप कट जाएगी और आपको अपने ईपीएफ की जनकारी SMS के जरिये मिल जाएगी।
इसे भी पढ़े-
- Post Office की बेहतरीन स्कीम! 115 महीने में आपका पैसा डबल कर देगी ये स्कीम, जानिए क्या है स्कीम?
- Mohammed Shami Sania Mirza: सानिया मिर्जा मेरी…..मोहम्मद शमी ने दी चेतावनी…अफवाहों पर फूटा गुस्सा
- Post Office की बेहतरीन स्कीम! 115 महीने में आपका पैसा डबल कर देगी ये स्कीम, जानिए क्या है स्कीम?