Thursday, November 21, 2024
HomeFinanceEPFO: अगर आपका भी बदल गया है नंबर तो, घर बैठे ऐसे...

EPFO: अगर आपका भी बदल गया है नंबर तो, घर बैठे ऐसे अपडेट करें नया नंबर, ये रहा है आसान तरीका

EPFO से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना बहुत जरूरी है क्‍योंकि EPFO इसी पर ओटीपी भेजता है. ईपीएफओ अकाउंट में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर अब काम नहीं करता तो परेशान न हों, इसे भी आप घर बैठे आसानी से बदल सकते हैं.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) मेंबर्स को अब ज्‍यादातर सुविधाएं ऑनलाइन ही मिल जाती हैं. किसी तरह की सूचना हो तो रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाती है. ईपीएफओ से जुड़े तमाम काम वेबसाइट या उमंग ऐप के जरिए हो जाते हैं. लेकिन ईपीएफओ से जुड़े किसी भी काम को करने के लिए आपके पीएफ अकाउंट में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर एक्टिव होना बहुत जरूरी है क्‍योंकि EPFO इसी पर ओटीपी भेजता है.

ओटीपी भरने के बाद ही आगे की प्रोसेस हो पाती है. वहीं EPFO की ओर से किसी तरह की सूचना भी SMS के जरिए रजिस्‍टर्ड नंबर पर ही आती है. लेकिन अगर आपका रजिस्‍टर्ड नंबर अब एक्टिव नहीं है और आप इसकी जगह नए नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो इस काम को भी आसानी से घर बैठे कर सकते हैं. यहां जान लीजिए इसका तरीका.

ऐसे करें नया मोबाइल नंबर अपडेट

  • सबसे पहले अपने लैपटॉप या मोबाइल पर UAN Portal खोलें. इसका लिंक है- https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ इसके बाद अपना यूएएन नंबर, पासवर्ड और कैप्‍चा कोड डालकर लॉग इन करें.
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. इस पेज पर ऊपर की पट्टी में मौजूद manage tool टैब पर क्लिक करें और कॉन्‍टैक्‍ट डिटेल्‍स पर जाएं.
  • इसके बाद चेक मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया सेक्शन खुलेगा. यहां आपको दो बार अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
  • अब ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपको एक नया नंबर दिखने लगेगा. इस नंबर पर आपको एक 4 अंकों का पिन मिलेगा. इस पिन को आप पेज पर मौजूद खाली बॉक्‍स में भर दें और नीचे सेव चेंजेज पर क्लिक करें.
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका मोबाइल नंबर UAN Portal पर अपडेट हो जाएगा. इसके बाद आपको ईपीएफओ की तरफ से नए नंबर के अपडेट होने का मैसेज भी आएगा.
इसे भी पढ़े-

Post Office Franchise: सिर्फ 5000 रुपए में पोस्ट ऑफिस के साथ करें बिजनेस, हर महीने होगी बंपर कमाई, जानें क्या है प्रोसेस?

Special Bharat Gaurav Train: IRCTC सिर्फ 17,900 में करा रहा माता वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या के दर्शन, देखे टूर पैकेज डिटेल्स

Amazon पर Redmi के इस तगड़े फोन पर पाइये धुंआधार डिस्काउंट, check immediately

Sunil kumar
Sunil kumar
Sunil Sharma has 3 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @ informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments