EPFO : एक सवाल के जवाब में EPFO ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रिय सदस्य, इस प्रक्रिया पर काम जारी है और ब्याज जल्द ही खाते में जमा कर दिया जाएगा.
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दरों की घोषणा फरवरी 2024 में की गई थी। सरकारी एजेंसी ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए ईपीएफ जमा पर 8.25 प्रतिशत ब्याज की घोषणा की है। ईपीएफओ की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी की ब्याज दर की घोषणा की गई थी.
EPF खाते में कब आएगा ब्याज?
सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग वित्त वर्ष 2023-24 के बकाया ब्याज को लेकर ईपीएफओ से सवाल पूछ रहे हैं. एक सवाल के जवाब में EPFO ने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रिय सदस्य, इस प्रक्रिया पर काम जारी है और ब्याज जल्द ही खाते में जमा कर दिया जाएगा. इसे सभी सदस्य अपनी पासबुक में क्रेडिट के साथ देखेंगे। सदस्यों को ब्याज की कोई हानि नहीं होगी.
प्रिय सदस्य, प्रक्रिया पाइपलाइन में है और जल्द ही इसे वहां दिखाया जा सकता है। जब भी ब्याज जमा किया जाएगा, उसे संचित किया जाएगा और पूरा भुगतान किया जाएगा। रुचि की कोई हानि नहीं होगी.
Dear member ,the process is in pipeline and may be shown there very shortly. Whenever the interest will be credited, it will be accumulated and paid in full. There would be no loss of interest.
— EPFO (@socialepfo) April 24, 2024
वित्त वर्ष 2022-23 में 28.17 करोड़ सदस्यों को ब्याज मिला
ईपीएफओ ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अब तक 28.17 करोड़ सदस्यों को ब्याज दिया है। ईपीएफओ की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में लिखा है कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल 28.17 करोड़ सदस्यों को ब्याज का भुगतान किया गया है. ये आंकड़े मार्च 2024 तक के हैं.
ब्याज की घोषणा फरवरी में की गई थी
सीबीटी ने वित्त वर्ष 2023-24 में ईपीएफ खातों पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर की घोषणा की थी। पहले यह 8.15 फीसदी थी. 10 फरवरी, 2024 को पीआईबी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था कि बोर्ड ने 13 लाख करोड़ रुपये के मूलधन पर 1,07,000 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक आय राशि के वितरण की सिफारिश की है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 11.02 लाख करोड़ रुपये के आधार पर 91,151 करोड़ रुपये की राशि के वितरण की घोषणा की गई.
ये भी पढ़ें-
- ITR Filing 2024: टैक्सपेयर्स को ITR फाइल करते समय इन गलतियों से बचना चाहिए, नही तो रिफंड मिलने में आयेगी दिक्कत
- JioCinema ad free plan : JioCinema आज लांच करेगा ऐड-फ्री प्लान, देखें कम्पलीट डिटेल्स
- Free Silai Machine Yojana: अब सभी महिलाओं को फ्री में मिलेगी सिलाई मशीन, जानिए अप्लाई करने पूरा प्रोसेस