Esha Gupta Biki*ni Photos Viral : ‘आश्रम 3’ में उनकी अदाएं ऐसी हैं कि कोई भी अपना दिल हार जाए. वेब सीरीज के रिलीज होते ही वो चिल मोड में आ गई हैं और गर्मी में तापमान और बढ़ाने का काम कर रही हैं. ईशा ने हाल ही में अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसने लोगों के पसीने छुड़ा दिए.
हाल ही में उन्होंने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो काफी कातिलाना लग रही हैं और लगे भी क्यों ना उन्होंने अपना बिकिनी लुक जो फ्लॉन्ट किया है.
A post shared by Esha Gupta (@egupta)
हाल ही में उन्होंने इसपर बात करते हुए बताया था कि बाबा निराला संग सोनिया की कैमिस्ट्री बिठाने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी. वहीं, सीरीज में सोनिया का अवतार और किरदार दोनों दिल जीतने वाला है, लोग सीरीज देख ईशा की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
MX player की सबसे पॉपुलर वेब सीरीज में से एक आश्रम के तीसरे पार्ट में ईशा गुप्ता ने ‘सोनिया’ के रोल में खूब फबी हैं. फैंस उनके बोल्ड अंदाज की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.