iPhone Life Saviour Features: आईफोन में कई ऐसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जो मुसीबत में आपकी जान बचा सकते हैं. इसलिए इनको थोड़ा समय देकर समझ लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आज हम आपको ऐसे 4 फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो मुसीबत के वक्त आपकी मदद कर सकते हैं.
iPhone Features: Apple का iPhone और स्मार्टवॉच सिर्फ टेक्नोलॉजी के बेहतरीन नमूने ही नहीं हैं, बल्कि ये असल जिंदगी में भी आपकी मदद कर सकते हैं. आपने ऐसी कई कहानियां सुनी होंगी जब iPhone ने यूजर की जान बचाई. iPhone ही नहीं बल्कि Apple Watch में भी कई शानदार फीचर्स मिलते हैं. हर नए मॉडल के साथ Apple इन फीचर्स को और बेहतर बनाता है.
इन फीचर्स में फॉल डिटेक्शन, इमरजेंसी SOS, हार्ट रेट की जांच, ECG जैसे फीचर्स शामिल हैं. लेकिन ये तभी आपकी मदद कर सकते हैं, जब आप इन्हें इस्तेमाल करना जानते हों. अगर आपने इन्हें चालू नहीं किया है, तो ये आपके किसी काम नहीं आएंगे. इसलिए इनको थोड़ा समय देकर समझ लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. आज हम आपको ऐसे 4 फीचर्स के बारे में बताते हैं, जो मुसीबत के वक्त आपकी मदद कर सकते हैं.
इमरजेंसी एसओएस फीचर की मदद से आप जल्दी और आसानी से मदद के लिए कॉल कर सकते हैं और अपने इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को सूचना दे सकते हैं. SOS को एक्टिवेट करने पर, iPhone अपने आप ही लोकल इमरजेंसी नंबर पर कॉल लगा देता है और आपकी लोकेशन इमरजेंसी सर्विसेज के साथ शेयर कर देता है. भारत में साइड बटन को तीन बार जल्दी से दबाने पर आप इमरजेंसी सर्विस से कनेक्ट हो सकते हैं.
2. क्रैश डिटेक्शन
iPhone 14 और बाद वाले मॉडल्स, Apple Watch Series 8 और उसके बाद वाली सीरीज, Apple Watch SE जेन 2 और Apple Watch Ultra फोन में क्रैश होने पर अपने आप इमरजेंसी कॉल करने की सुविधा है. अगर आपका एक्सीडेंट होता है तो iPhone और Apple Watch ऑटोमैटिकली इमरजेंसी सर्विस को कॉल कर देगा. कॉल करने से पहले काउंटडाउन शुरू करेगा और अलार्म बजेगा. हालांकि, iPhone और Apple Watch हर दुर्घटना का पता नहीं लगा सकते.
3. इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स
इमरजेंसी सेवाओं के अलावा आप इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स भी सेट कर सकते हैं. इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को सेटअप या अपडेट करने के लिए सेटिंग्स में जाएं. फिर Emergency SOS सर्च करें. यहां आपको हेल्थ ऐप में Emergency Contacts एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा. आप चाहें तो हेल्थ ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. फिर ऊपर दाएं कोने में अपने प्रोफाइल पर टैप करें. इसके बाद एक विंडो खुलेगी, जिसमे Medical ID दिखेगा. इस पर क्लिक करके आप इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को एडिट या ऐड कर सकते हैं. जब आप इमरजेंसी SOS कॉल करते हैं, तो iPhone या Apple Watch आपके चुने हुए इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को भी मैसेज भेजता है.
4. Emergency SOS via Satellite
Apple अब सैटेलाइट के जरिए भी इमरजेंसी में मदद लेने का फीचर देता है. क्रैश डिटेक्शन की तरह, Emergency SOS via satellite फीचर के लिए iPhone 14 या 15 होना जरूरी है. इसका फायदा ये है कि अगर आपके पास मोबाइल नेटवर्क या वाईफाई नहीं भी है, तो भी आप इमरजेंसी मैसेज भेजकर मदद ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें –
- Best Camera Smartphone : फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरा को टक्कर देते हैं ये 5 स्मार्टफोन, यहाँ देखें
- Pat Cummins vs Virat Kohli : विराट की कामयाबी से पैट कमिंस को झटका! कमिंस ने उगला जहर
- 100W की फास्ट चार्जिंग, 5500mAh बैटरी के साथ अगले महीने लांच होगा OnePlus का पॉवरफुल स्मार्टफोन