Facelift model of XUV 3XO : महिंद्रा ने जारी किया अपकमिंग कार का लेटेस्ट टीजर बता दें 29 अप्रैल को लॉन्चिंग की डेट भी घोषित कर दी है।बता दें, इंडियन कार मेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा इस साल अपना पोर्टफोलियो बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसकी शुरुआत 29 अप्रैल से XUV300 के फेस्लिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने के साथ होगी। कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है।
महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को 29 अप्रैल को शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने अपकमिंग कार का ऑफिशियल टीजर जारी किया है। टीजर के अनुसार, महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट को नए नाम से उतारा जाएगा। इसे ‘XUV 3XO’ नाम दिया गया है।
Mahindra Facelift model of XUV 3XO
कार की कीमत 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूजर टैजर से रहेगा।
कैसी होगी महिंद्रा XUV 3XO एक्सटीरियर डिजाइन
इस मॉडल को मौजूदा एडिशन की तुलना में कई कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड मिलेंगे। टीजर में कॉम्पैक्ट SUV की नई कनेक्टेड टेललाइट्स और बंपर की झलक देखने को मिली है। महिंद्रा ने नए लाइटिंग सेटअप को जोड़ने के लिए इसके टेलगेट को मॉडिफाई किया है। इसमें महिंद्रा के ट्विन पीक लोगो के अलावा नई ‘XUV 3XO’ बैजिंग भी दी गई है।
कार का फ्रंट लुक एकदम नया कर दिया गया है। इसमें फ्रंट ग्रिल पर क्रोम-फिनिश्ड ट्राएंगुलर एलिमेंट्स दिए गए हैं, जिसके पास में नया हेडलाइट क्लस्टर है। इसके अलावा, XUV 3XO में फैंग शेप्ड LED DRL, प्रोजेक्टर हेडलाइट, फॉग लैंप, इलेक्ट्रिक सनरूफ और नए डिजाइन के लेयर्ड स्पोक अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
कैसा होगा महिंद्रा XUV 3XO का इंटीरियर
कंपनी ने महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट के पूरे इंटीरियर लुक का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर में इसकी नई सीट अपहोल्स्ट्री और नई टचस्क्रीन यूनिट की झलक दिखाई है। XUV 3XO में XUV400 की तरह 10.25 इंच की डुअल डिजिटल डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए), वायरलैस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएंगी।
अनुमान है कि कंपनी इसमें सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी दिया जा सकता है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिए जा सकते हैं।
XUV 3XO में 4 इंजन ऑप्शन मिल सकते हैं
उम्मीद है महिंद्रा XUV 3XO को मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर की डीजल इंजन, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल (TGDI) इंजन शामिल है। हालांकि, कार में 1.2-लीटर का टर्बो पेट्रोल TGDI इंजन भी दिया जा सकता है, जो 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
इसे भी पढ़ें –
- गजब डिस्काउंट! 200MP का AI कैमरा और 5000mAh की बैटरी वाले Redmi Note 13 Pro+ की कीमत देख ग्राहक खरीदने को हुए बेकाबू
- Gold Price Today: सोना खरीदने का शानदार मौका, सोने की कीमत में आई गिरावट, चेक करें आज का 10 ग्राम का ताजा भाव
- Post office superhit scheme: पोस्ट ऑफिस की स्कीम में करें 5 लाख का निवेश, बदले में मिलेंगे 10 लाख से ज्यादा, कुछ महीनों में डबल हो जाएगा पैसा, जानें