Home News Faf du Plessis Statement: RCB की हार की वजह विराट कोहली…..कप्तान डु...

Faf du Plessis Statement: RCB की हार की वजह विराट कोहली…..कप्तान डु प्लेसिस ने इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

0
Faf du Plessis Statement: RCB की हार की वजह विराट कोहली.....कप्तान डु प्लेसिस ने इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

Faf du Plessis Statement: RCB की हार की वजह विराट कोहली…..कप्तान डु प्लेसिस ने इस खिलाड़ी को बताया टीम की हार का गुनहगार बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने IPL में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सात विकेट की हार के बाद कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई थी. जिसकी वजह से RCB को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। आइये जानते हैं अचानक पिच में ऐसा क्या हो गया।

IPL 2024, RCB vs KKR: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने IPL में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सात विकेट की हार के बाद कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो गई थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर (50 रन) और सुनील नरेन (47 रन) की तूफानी पारियों के दम पर 19 गेंदें बाकी रहते 3 विकेट पर 186 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.

डु प्लेसिस ने किस पर फोड़ दिया हार का ठीकरा?

सुनील नरेन और फिल सॉल्ट (30 रन) ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 86 रन जोड़कर KKR को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई जबकि वेंकटेश अय्यर ने कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 39 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर जीत की राह आसान की. फाफ डु प्लेसिस ने मैच के बाद कहा, ‘पहली पारी में कुछ गेंद रुक कर आ रहीं थी, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए पिच बेहतर हो गई. पहली पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं था और आप देख सकते हैं कि विराट कोहली को भी थोड़ा संघर्ष करना पड़ा.’

सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने मचाई तबाही

फाफ डु प्लेसिस ने स्वीकार किया की सुनील नरेन और फिल सॉल्ट की साझेदारी के बाद वापसी करना काफी मुश्किल था. फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘हम एक या दो चीजें आजमा सकते थे, लेकिन जिस तरह से सुनील नरेन और फिल सॉल्ट ने बल्लेबाजी की, उन्होंने मैच काफी हद तक हमसे छीन लिया. वे शानदार थे और पहले छह ओवरों में खेल को हमारी पहुंच से दूर कर दिया.’

कोहली ने बनाए 83 रन

आरसीबी ने इससे पहले विराट कोहली की 59 गेंदों में चार छक्कों और चार चौकों से सजी नाबाद 83 रन की पारी की बदौलत छह विकेट पर 182 रन बनाए. कोहली ने कैमरन ग्रीन (33) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 और ग्लेन मैक्सवेल (28) के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 रन की साझेदारी भी की. दिनेश कार्तिक ने अंत में आठ गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाए.

Read Also: 

Exit mobile version