ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में खेला गया। इस मैच में पाकिस्तान की टीम सात विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान फखर जमां का बल्ला जमकर चला। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 74 गेंदों का सामना किया। इस बीच 109.46 की स्ट्राइक रेट से सर्वाधिक 81 रन बनाने में कामयाब रहे।
फखर जमां ने मुकाबले के दौरान कई बेहतरीन छक्के भी लगाए। इस दौरान का एक छक्का सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, विपक्षी टीम की तरफ से पारी का पांचवां ओवर तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद डाल रहे थे। इस ओवर में फखर ने स्क्वायर लेग क्षेत्र के ऊपर से बेहतरीन छक्का जड़ा। जिसके बाद वह खुद आश्चर्य में नजर आए और मुस्कुराने लगे।
What a sixxx
Fakhar zaman ❤️💕❤️#PAKvBAN #Fakharzaman #PakistanCricket #CWC23 pic.twitter.com/aGLNG1UdlO— ali Atish (@haiyder54) November 1, 2023
बताया जा रहा है कि उन्होंने करीब 99 मीटर का यह छक्का लगाया है। जमां के इस शॉट की कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व क्रिकेटरों ने भी जमकर सराहना की। रवि शास्त्री ने ऑन एयर कहा, ‘कितनी खूबसूरत आवाज है। बहुत खूब।’ शास्त्री के अलावा पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस ने कहा, ‘वाह। 95 मीटर। मेरा अनुमान है कि यह अब तक का सबसे बड़ा है।’
इन दोनों दिग्गजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑल राउंडर शेन वॉटसन ने कहा, ‘दुनिया में बहुत कम बल्लेबाज हैं जो ऐसी गेंदों पर बड़ा शॉट लगा सकते हैं।’
‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने जमां:
बांग्लादेश के खिलाफ उम्दा अर्धशतकीय पारी के लिए फखर जमां को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया है. उन्होंने अपनी टीम के लिए 74 गेंद में 81 रन की उम्दा पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके एवं सात छक्के निकले।
Read Also: 200MP कैमरे वाला Honor 90 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, मात्र 27,999 रुपये में