Bank FD Interest Rates Changed: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक IndusInd Bank ने एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। IndusInd Bank ने यह रिवीजन 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया है। बैंक आम ग्राहकों को 3.50 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है
Bank FD Interest Rates Changed: देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंकों में से एक IndusInd Bank ने एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। IndusInd Bank ने यह रिवीजन 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर किया है। बैंक आम ग्राहकों को 3.50 फीसदी से लेकर अधिकतम 7.75 फीसदी का ब्याज दे रहा है। बैंक आम ग्राहकों की तुलना में सीनियर सिटीजन को 0.50 फीसदी का एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को अधिकतम 8.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये नई दरें 3 जुलाई 2024 से लागू हो गई हैं।
इंडसइंड बैंक की एफडी दरें (Fixed Deposit Rate on IndusInd Bank)
- 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 3.50%
- 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 3.75%
- 46 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75%
- 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75%
- 91 से 120 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 4.75%
- 121 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5%
- 181 से 210 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 5.85%
- 211 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.1%
- 270 से 354 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.35%
- 355 से 364 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 6.50%
- 1 साल से 1 साल 6 महीने मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.75%
- 1 साल से 6 महीने से 2 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज – 7.75%
- 2 साल से 3 से 2 साल 6 महीने तक एफडी पर ब्याज – 7.25 फीसदी
- 2 साल 6 महीने से 2 साल 7 महीने तक की एफडी पर ब्याज – 7.25 फीसदी
- 2 साल 7 महीने से 3 साल 3 महीने तक – 7.25 फीसदी
- 3 साल 3 महीने से 61 महीने तक – 7.25 फीसदी
- 61 महीने और उससे अधिक – 7 फीसदी
- 5 साल से वाली टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज – 7.25 फीसदी
इसे भी पढ़े-
- Special Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस रूट पर चलेगी स्पेशल वंदे भारत, जानें टाइमिंग-किराया और स्टॉपेज
- Income Tax: 70,000 रुपये है महीने की इनकम तो भी नही देना होगा 1 भी रुपया टैक्स, जानिए कैसे
- Gold Price Today: सोना हुआ महंगा, चांदी 90 हजार के पार, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट