FD Interest Rates: रिटेल NBFC श्रीराम फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दर 0.05 से 0.20 फीसदी बढ़ाकर 9.40 फीसदी कर दी है.
FD Interest Rates: रिटेल NBFC श्रीराम फाइनेंस ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अपनी ब्याज दर 0.05 से 0.20 फीसदी बढ़ाकर 9.40 फीसदी कर दी है. श्रीराम फाइनेंस की प्रेस रिलीज के अनुसार ”डिपॉजिट/रिन्यूवल के समय 60 साल या उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजन प्रति वर्ष अतिरिक्त 0.50 फीसदी ब्याज पा सकते हैं, जबकि महिला निवेशक प्रति वर्ष अतिरिक्त 0.10 फीसदी ब्याज का लाभ उठा सकती हैं. कंपनी सभी रिन्यूवल पर प्रति वर्ष 0.25 फीसदी अतिरिक्त ब्याज की पेशकश करेगा.”
श्रीराम फाइनेंस के सीनियर सिटीजन एफडी निवेशक 50 महीने, 60 महीने की अवधि के लिए एफडी पर 9.30 फीसदी ब्याज अर्जित करेंगे, महिला सिनिटर सिटीजन निवेशक 9.40 फीसदी एफडी ब्याज दर अर्जित करेंगे. रेगुलर सिटीजन समान टेन्योर पर 8.80 फीसदी ब्याज दर पा सकेंगे.
इसी तरह, बजाज फाइनेंस ने 8 अप्रैल को फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें 60 बेसिस पॉइंट तक बढ़ाकर 8.85 फीसदी कर दीं है. कंपनी ने 8 अप्रैल को एक रिलीज विज्ञप्ति में कहा कि 3 अप्रैल, 2024 से प्रभावी, कंपनी ने सीनियर के लिए 25 से 35 महीने की अवधि में एफडी दरों में 60 बेसिस पॉइंट तक और 18 से 24 महीने की अवधि में 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की है.
सीनियर सिटीजन 42 महीने के टेन्योर में डिजिटल रूप से बुकिंग करके 8.85 फीसदी तक की एफडी दरों का लाभ उठा सकते हैं और नॉन-सीनियर सिटीजन 8.60 फीसदी तक की दरों का लाभ उठा सकते हैं.
इसे भी पढ़े-
- FD Rate Hike: इस बैंक ने एक महीने में तीसरी बार बढ़ाया FD पर ब्याज, चेक करें नए एफडी रेट्स
- EPIL Recruitment 2024: बेरोजगार है तो EPIL में फटाफट करें अप्लाई, नहीं देना होगा कोई एग्जाम, ऐसे होगा चयन, मिलेगी 50,000 सैलरी
- NIA Recruitment 2024: बिना परीक्षा NIA में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, मिलेगी अच्छी सैलरी, यहाँ देखे भर्ती डिटेल्स