Home Tec/Auto WhatsApp चैट लिस्ट पर आया नया फीचर्स; असली चैटिंग का मजा लेने...

WhatsApp चैट लिस्ट पर आया नया फीचर्स; असली चैटिंग का मजा लेने के लिए तुरंत ये करें

0
New feature has arrived on WhatsApp chat list; Do this immediately to enjoy real chatting

अब यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लाने की तैयारी कर रही है। यह फीचर यूजर्स को ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स को बेहतर ढंग से मैनेज करने का ऑप्शन देगा। वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का नाम Add people and group chats to lists है। WABetaInfo ने वॉट्सऐप के इस नए फीचर की जानकारी दी और इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में आप इस नए फीचर को देख सकते हैं।

WhatsApp चैट लिस्ट पर आया नया फीचर्स

WABetaInfo ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें आप देख सकते हैं कि वॉट्सऐप यूजर्स को नई लिस्ट क्रिएट करने का ऑप्शन दे रहा है। नया फीचर यूजर्स को चैट्स को ऑर्गनाइज करने की सुविधा देगा। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर के आने से यूजर इंडिविजुअल और ग्रुप कॉन्टैक्ट्स को कस्टम लिस्ट में ऐड कर सकेंगे। खास बात है कि यूजर अपनी लिस्ट को एक नाम भी दे सकेंगे और इसके लिए यूजर इमोजी भी यूज कर सकेंगे।

बीटा टेस्टिंग के बाद रिलीज होगा स्टेबल अपडेट

यह फीचर उन यूजर्स को काफी पसंद आएगा, जो अपने खास कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप्स के तुरंत ऐक्सेस करने के लिए एक शॉर्टकट तलाश रहे थे। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.18.9 में देखा है। यह फीचर अभी डिवेलप हो रहा है। बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

बदलने वाला है वॉट्सऐप का रंग

वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स के लिए नया थीम फीचर रोलआउट करने की तैयारी कर रहा है। इस नए फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप के मेन ब्रैंडिंग कलर को अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकेंगे। WABetaInfo ने इस फीचर को गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड 2.24.18.6 में देखा है। कंपनी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में कंपनी मेन ग्रीन कलर थीम के अलावा यूजर्स को ब्लैक और वाइट का ऑप्शन दे सकती है।

Read Also: 

Exit mobile version