itel ने भारतीय बाजार में नया फोन लॉन्च कर दिया है, जो एक बजट फ्लिप फोन है. कंपनी ने itel Flip One को लॉन्च किया है, जो एक की-पैड फीचर फोन है. ये फोन आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. इसमें प्रीमियम लेदर बैक और ग्लास कीबोर्ड वाला डिजाइन मिलता है. फोन में 2.4-inch का डिस्प्ले दिया गया है. इसे पावर देने के लिए 1200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी की मानें तो हैंडसेट सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करता है.
आइये जानते हैं इसकी कीमत और उपलब्धता
itel Flip One सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. इस हैंडसेट की कीमत 2499 रुपये है, जिसे आप लाइट ब्लू, ऑरेंज और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इस फीचर फोन को आप कंपनी के ऑथराइज्ड रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं. इसके साथ एक साल की वारंटी मिल रही है.
ये फोन देखने में काफी आकर्षक लग रहा है. एक वक्त था जब इस तरह के फोन्स काफी ट्रेंड में हुआ करते थे. फिलहाल Flip स्मार्टफोन्स का ट्रेंड चल रहा है. ऐसे में कंपनी ने उन लोगों को टार्गेट किया है, जो बजट ऑप्शन में फ्लिप फोन चाहते हैं.
जानिए क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?
itel Flip One फ्लिप डिजाइन के साथ आता है. इसके बैक साइड में लेदर टेक्स्चर का इस्तेमाल किया गया है, जबकि फ्रंट में ग्लास कीपैड मिलता है. इस अफोर्डेबल फोन में USB Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. फोन में 2.4-inch का डिस्प्ले मिलता है.
इसमें King Voice का फीचर मिलता है, जो फोन का वॉयस असिस्टेंट है. डिवाइस ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ आता है. यानी आप इस फोन से अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट कर सकते हैं और कॉलिंग कर सकते हैं. ये डिवाइस 13 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है.
itel Flip One में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. फोन में सिंगल VGA कैमरा दिया गया है. इसमें FM Radio भी मिलता है. फीचर फोन में 1200mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में ये डिवाइस 7 दिनों तक चल सकता है.
Read Also:
- IND Vs BAN 2nd T20 Series: दूसरे टी20 में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कैसी होगी प्लेइंग 11
- 50MP कैमरा और 5000mAh के साथ Samsung का नया फोन लांच, जानिए कीमत
- 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज वाला Realme Narzo 70 Turbo 5G, लांच से पहले डिटेल्स लीक