अगर आप भी iPhone 15 खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको ठहरने की जरूरत है आपको बता दें, Flipkart पर Apple के नए iPhone 15 सीरीज पर खास छूट मिल रही है. आप iPhone 15 को Flipkart पर सिर्फ ₹66,999 में खरीद सकते हैं, जो कि सितंबर 2023 में लॉन्च होने के समय के असली कीमत ₹79,900 से काफी कम है. आप यहाँ iPhone 15 पर 13 हजार रुपये का तगड़ा डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावां आप और भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?
अगर आप बहुत दिनों से नया iPhone 15 लेने का सोच रहे हैं लेकिन डिस्काउंट का इंतजार कर रहे थे? तो अब और इंतजार न करें. Flipkart पर Apple के नए iPhone 15 सीरीज पर खास छूट मिल रही है. आप iPhone 15 को Flipkart पर सिर्फ ₹66,999 में खरीद सकते हैं, जो कि सितंबर 2023 में लॉन्च होने के समय के असली कीमत ₹79,900 से काफी कम है. फोन पर करीब 13 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा था.
Flipkart पर बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डील का फायदा उठाकर iPhone 15 पर और भी बचत कर सकते हैं. आप अपना पुराना iPhone या कोई भी दूसरा चलने वाला फोन देकर, अपने नए फोन पर अच्छी छूट पा सकते हैं. क्या आप जानते हैं कैसे ये संभव है अगर नहीं तो हम इसे भी जान लेते हैं।
Read Also: Samsung से लेकर Motorola तक सभी स्मार्टफोन की कीमत हुई आधी, यहाँ देखें डिटेल्स
Flipkart पर iPhone 15 पर ऑफर
128GB वाले मॉडल को सिर्फ ₹66,999 में खरीदें, जो कि इसकी असली कीमत से करीब ₹13,000 कम है. 256GB वाला मॉडल ₹76,999 और 512GB वाला मॉडल ₹96,999 में मिल रहा है. पुराना फोन देकर और भी डिस्काउंट पा सकते हैं और बैंक ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. पैसा बचाना चाहते हैं? तो बैंक ऑफर और पुराना फोन बदलने पर मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा उठाएं. Flipkart पर बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट और पुराना फोन बदलने पर 54,990 रुपये तक की छूट मिल रही है. साथ ही, आप नो कॉस्ट EMI प्लान और UPI डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं.
iPhone 15 specifications
आईफोन 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और इसका डिजाइन काफी हद तक आईफोन 14 और उसके पुराने वर्जन जैसा ही है. इसमें सिर्फ एक ही बदलाव है और वो है नॉच की जगह आया डायनामिक आइलैंड, जिसे पिछले साल सबसे पहले आईफोन 14 प्रो मॉडल में पेश किया गया था. आईफोन 15 का कैमरा अपने पिछले वर्जन से काफी बेहतर है, इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर दिया गया है. आईफोन 15 में पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा पावरफुल और तेज प्रोसेसर दिया गया है, इसका नाम है A16 बायोनिक चिप. |
Read Also: Motorola स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Android 14 लेकर आया बड़ा अपडेट, तुरन्त जान लें