Home News Honor X9b के ग्राहकों लिए बल्ले बल्ले, स्क्रीन टूटी तो FREE में...

Honor X9b के ग्राहकों लिए बल्ले बल्ले, स्क्रीन टूटी तो FREE में होगी चेंज, देखें डिटेल्स

0
Honor X9b के ग्राहकों लिए बल्ले बल्ले, स्क्रीन टूटी तो FREE में होगी चेंज, देखें डिटेल्स

Honor X9b के ग्राहकों लिए बल्ले बल्ले, स्क्रीन टूटी तो FREE में होगी चेंज, साथ वापस हो जायेगा आपका पैसा भी जी हाँ बिलकुल सही सुना आपने। आपको बता दें, ऑनर ने HONOR X9b के लिए ‘HONOR Protect’ नाम के एक फ्री मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान की घोषणा की है। वैसे को इस प्लान की कीमत 2999 रुपये है लेकिन ग्राहकों को यह मुफ्त मिलेगा। डिटेल में जानिए सबकुछ . ऑनर का मजबूत डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन HONOR X9b भारत में 15 फरवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है। कंपनी का दावा है कि इस फोन का डिस्प्ले ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगा लेकिन फिर भी ग्राहकों को एक टेंशन फ्री एक्सपीरियंस देने के लिए, ऑनर ने एक जबर्दस्त प्लान की पेशकश की है। दरअसल, ऑनर ने HONOR X9b के लिए ‘HONOR Protect’ नाम के एक फ्री मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान की घोषणा की है। वैसे को इस प्लान की कीमत 2999 रुपये है लेकिन ग्राहकों को यह मुफ्त मिलेगा।

इस प्लान के अंतर्गत, अगर फोन के डिस्प्ले में किसी भी तरह भी टूट-फूट होती है, तो 6 महीने के अंदर, ग्राहकों को वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी 30 दिन के अंदर एश्योर्ड बाय बैक ऑप्शन भी प्रदान कर रही है। साथ में, कंपनी ग्राहकों को 6 महीने का एक्सटेंडेड वारंटी कवर और 18 महीने के लिए डोर-टू-डोर सर्विस असिस्टेंट भी दे रही है।

यहाँ जानिए पूरी डिटेल्स

स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत, अगर खरीदारी के छह महीने के अंदर, स्क्रीन में किसी भी प्रकार की टूट-फूट होती है, तो कंपनी एक बार फ्री में स्क्रीन बदलेगी। याद रहे, ग्राहक केवल एक बार ही इसे क्लेम कर पाएंगे। कंपनी इसके लिए डोर-स्टेप सर्विस भी दे रही है यानी आपको रिपेयर के लिए सर्विस सेंटर जाने की भी जरूरत नहीं है। कंपनी घर पर ही पिकअप एंड ड्रॉप सर्विस प्रदान करेगी। स्क्रीन के अलावा, फोन में किसी अन्य तरह का डैमेज होता है तो, ब्रांड की देनदारी केवल स्क्रीन रिप्लेसमेंट की लागत तक ही सीमित होगी।

90% तक पैसा वापस मिलेगा

इसके अलावा, ऑनर ने 30 दिनों के लिए वैध अपने एश्योर्ड बाय बैक प्रोग्राम की भी घोषणा की। इसके अंतर्गत, यदि खरीदारी करने के 30 दिनों के भीतर, स्क्रीन में टूट-फूट होती है, तो कंपनी अपने ग्राहकों को रिडेम्पशन प्रोसेस के दौरान इनवॉइस वैल्यू (जीएसटी को छोड़कर) 90% तक पैसा वापस करेगी। याद रहे कि टूटे हुए या डैमेज बॉडी या स्क्रीन वाले फोन रिडेम्पशन के लिए स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अतिरिक्त कटौतियों में ओरिजनल एक्सेसरीज गुम होने पर 1500 रुपये, बड़ी खरोंच या डेंट के लिए 20%, छोटी खरोंच या डेंट के लिए 15% और रिडेम्पशन के समय ओरिजनल बॉक्स न होने पर 1000 रुपये शामिल हैं।

इसके अलावा, ऑनर छह महीने की एक्सटेंडेड वारंटी कवर भी प्रदान कर रहा है और 18 महीने तक के ऑरिजनल कंपोनेंट्स के उपयोग की गारंटी देने वाले ब्रांड अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर से रिपेयर के लिए फ्री डोरस्टेप पिकअप और डिलीवरी भी दे रहा है। यूजर जीरो डेप्रिसिएशन प्रोग्राम और जीरो एक्सेस प्लान का भी लाभ उठा सकते हैं, जो उन्हें फुल प्रोटेक्शन प्रदान करता है और बिना किसी डेप्रिसिएशन के कवरेज का सेटलमेंट करता है और किसी भी डैमेज के मामले में अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं करने का ऑप्शन देता है। हालांकि इसमें बैटरी और एक्सेसरीज जैसी चीजें शामिल नहीं हैं। ब्रांड डोर-टू डोर सर्विस असिस्टेंट के साथ-साथ मैन्युफैक्चरर वारंटी (एमएफडब्ल्यू) पीरियड के भीतर अनलिमिटेड क्लेम के साथ वारंटी सपोर्ट भी प्रदान कर रहा है, जिससे ग्राहकों को कॉम्प्रिहेंसिव और टेंशन-फ्री असिस्टेंट मिलता है।

HONOR X9b के बेसिक स्पेसिफिकेशन (संभावित)

कहा जा रहा है कि इस फोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। यह डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि इस फोन का डिस्प्ले ‘Airbag’ टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिससे अचानक या ऊंचाई से गिरने पर इसका डिस्प्ले नहीं टूटेगा। फोन में 12GB तक की रैम और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा। साथ ही इसमें 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए, इसमें 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा। कहा जा रहा है कि फोन में 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5800mAh की बैटरी मिलेगी।

 🔗MS DHONI और हार्दिक पांड्या नहीं, ये खूंखार खिलाड़ी है आईपीएल 2024 का सबसे महंगा कप्तान

 

Exit mobile version